|
बाज़ार में हैरी पॉटर की जाली प्रतियाँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर की नई किताब के चीनी भाषा में आधिकारिक अनुवाद के प्रकाशन से तीन महीने पहले ही इस किताब की जाली प्रतियाँ बीजिंग में बिकने लगी हैं. अंग्रज़ी में हैरी पॉटर की नई किताब - 'हैरी पॉटर ऐंड हाफ़ ब्लड प्रिंस' दुनिया भर में 16 जुलाई को बाज़ार में आई थी. चीनी भाषा में इस किताब की जाली प्रतियाँ 20 युआन या 1.4 डॉलर की बिकी और जानकारी मिली है कि उसमें कई ग़लतियाँ हैं. चीन में अंग्रेज़ी भाषा में ये किताब 11.9 डॉलर में उपलब्ध है. चीन में हैरी पॉटर पुस्तकें काफ़ी लोकप्रिय हैं और हैरी पॉटर को चीनी भाषा में 'हा-लि बो-ते' के नाम से जाना जाता है. हैरी पॉटर की एक अनाधिकारिक साइट पर हज़ारों हैरी पॉटर प्रशंसकों ने जर्मन भाषा में भी इस किताब का अनुवाद कर रखा है. भारत में भी उधर भारत की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने लेखिका जेके रॉलिंग की किताब की 8000 जाली प्रतियाँ ज़ब्त की हैं जो आधिकारिक किताब से आधे दाम में बेची जा रही थीं. बताया गया है कि ये किताबें लगभग 1.4 करोड़ रुपए की हैं. इस सिलसिले में कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. महत्वपूर्ण है कि प्रकाशन कंपनी पेंग्विन इंडिया ने नई किताब की क़ीमत 895 रुपए रखी है लेकिन ये हाल में मुंबई में सिर्फ़ 300 रुपए में मिल रही थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||