|
लिखी जा चुकी है छठी हैरी पॉटर किताब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर सिरीज़ की छठी किताब 'हैरी पॉटर एंड द हाफ़ ब्लड प्रिंस' लिखी जा चुकी हैं, लेकिन उसे अगले साल 16 जुलाई को प्रकाशित किया जाएगा. किताब ब्रिटेन, अमरीका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका में एक साथ प्रकाशित की जाएगी. जेके रॉलिंग ने मंगलवार को किताब पूरी होने की घोषणा की. नई किताब में हॉग्वार्ट्स स्कूल ऑफ़ विचक्राफ़्ट में हैरी पॉटर के बिताए गए छठे साल की कहानी है. रॉलिंग ने कहा है कि 'हाफ़ ब्लड प्रिंस' नाम के चरित्र का संबंध हैरी पॉटर या लॉर्ड वॉल्डरमॉर्ट से नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि किताब की शुरुआत का कथानक उनके दिमाग़ में पिछले 13 साल से था.
अपनी वेबसाइट पर उन्होंने कहा है कि गर्भवती रहने के दौरान उन्हें किताब की पांडुलिपि पढ़ने का पूरा समय मिला और वह किताब से पूरी तरह संतुष्ट हैं. जेके रॉलिंग ने पहले कहा था कि छठी किताब में कहानी के एक पात्र की मौत हो जाएगी लेकिन उन्होंने इस बार इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. पाँचवीं किताब 'द ऑर्डर ऑफ़ फ़ीनिक्स' जून 2003 में बाज़ार में आई थी, और प्रकाशन के पहले ही दिन उसकी 50 लाख प्रतियाँ बिकी थीं. रॉलिंग ने कहा था कि वह हैरी पॉटर सिरीज़ में कुल सात किताबें लिखेंगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||