|
नई हैरी पॉटर किताब की बिक्री शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर सिरीज़ की छठी किताब की बिक्री शुरू हो गई है. 'हैरी पॉटर एंड द हॉफ़ ब्लड प्रिंस' नामक किताब की बिक्री के लिए लंदन समेत दुनिया के कई शहरों में शुक्रवार रात किताब की दुकानें विशेष रूप से खुली रखी गईं. किताब के लोकार्पण के लिए मुख्य समारोह स्कॉटलैंड के एडिनबरा किले में आयोजित किया गया था. वहाँ क़रीब दो हज़ार बच्चों के समक्ष हैरी पॉटर किताबों की लेखिका जेके रॉलिंग ने नई किताब के अंश पढ़ कर सुनाए. एडिनबरा के समारोह में दुनिया भर से आए 70 ऐसे बच्चे भी वहाँ मौजूद थे जिन्हें एक प्रतियोगिता में जीतने पर रॉलिंग का इंटरव्यू लेने का मौक़ा दिया गया था. अनेक बच्चे हैरी पॉटर फ़िल्मों के पात्रों जैसी ड्रेस में थे. लोकप्रियता नई किताब 600 पृष्ठों की है.
बीबीसी के कला संवाददाता के अनुसार पोप द्वारा निंदा किए जाने के बावजूद हैरी पॉटर किताबें दुनिया की सबसे ज़्यादा बिकने वाली किताबों में तीसरे नंबर पर मानी जाती हैं. पहले ही दिन नई हैरी पॉटर किताब की रिकॉर्ड एक करोड़ प्रतियाँ बिकने का अनुमान लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि तिलस्म और जादू-टोने पर पर ज़ोर होने के कारण पोप ने हैरी पॉटर किताबों की बुराई की है. शनिवार से छठी हैरी पॉटर किताब ब्रिटेन और अमरीका समेत 15 देशों में बिकनी शुरू हुई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||