BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 फ़रवरी, 2007 को 17:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्कर पुरस्कारों का सभी को इंतज़ार
ऑस्कर
ऑस्कर का इंतज़ार पूरी दुनिया के सिनेमा प्रेमियों को है
दुनिया भर के लाखों फ़िल्म प्रेमियों को इंतज़ार है ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा का जिसमें अब कुछ ही घंटे रह गए हैं.

भारतीय समय के अनुसार सोमवार सुबह छह बजे ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी हॉलीवुड के कोडक थिएटर में.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए इस बार जिस अभिनेता का नाम सबसे ऊपर है वो हैं फॉरेस्ट व्हीटैकर जबकि मार्टिन स्कार्सी की फ़िल्म द डिपार्टेड का नाम लिया जा रहा है सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के रुप में.

द डिपार्टेड के निर्माता मार्टिन स्कार्सी को इस बार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिलने की संभावना जताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले पांच बार उनका नामांकन इस वर्ग में हो चुका है.

ब्रिटेन की अभिनेत्री डेम हेलन मिरन के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें द क्वीन में एलिज़ाबेथ द्वितीय की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ख़िताब मिल सकता है.

तैयारियां पूरी

इन पुरस्कारों के लिए सारी तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं और बड़ी बड़ी मूर्तियां अपने स्थानों पर लग चुकी हैं.

इस बार इस समारोह का संचालन करेंगी अमरीकी कॉमेडी स्टार एलन डिजेनर्स. व्हूपी गोल्डबर्ग के बाद एलन इस कार्यक्रम का संचालन करने वाली दूसरी महिला होंगी.

अन्य वर्गों में कई और अभिनेता और अभिनेत्री हैं जिन्हें यह पुरस्कार पाने की उम्मीद है.

लियोनार्डो डि कैप्रियो, विल स्मिथ, रेयान गोसलिंग और पीटर ओ टूल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता वर्ग में व्हीटैकर को टक्कर दे रहे हैं जबकि पेनोलेप क्रूज़, डेम जूडी डेंच, मेरिल स्ट्रिप और केट विंसलेट सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री वर्ग में हेलन मिरन को मुकाबला दे रही हैं.

संगीतमय ड्रामा फ़िल्म ड्रीमगर्ल्स को आठ नामांकन मिले हैं जबकि सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म वर्ग में संघर्ष है द डिपार्टेड, द क्वीन, बबेल, लेटर्स फ्राम आइवो जिमा और लिटिल मिस सनसाइन के बीच.

इससे जुड़ी ख़बरें
'वाटर' ऑस्कर के लिए नामांकित
23 जनवरी, 2007 | पत्रिका
भारत में रिलीज़ होगी वाटर
01 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>