|
चक दे इंडिया ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शाहरुख़ ख़ान की लोकप्रिय फ़िल्म चक दे इंडिया की स्क्रिप्ट ऑस्कर लाइब्रेरी के लिए चुनी गई है. ऑस्कर अकादमी ने फिल्म की पटकथा को अपने संग्रह में शामिल करने का फ़ैसला किया है. इस क़दम पर फिल्म के निदेशक शमित अमीन ने कहा, "मुझे बेहद खुशी है कि चक दे को ऑस्कर लाइब्रेरी में जगह हासिल हुई है. हमने अपनी तरफ से एक अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश की थी और सबसे अच्छी बात ये है कि ये लोगों को काफी पसंद आ रही है". इससे पहले यशराज बैनर्स की ये फिल्म अपनी रिलीज़ के साथ ही दर्शकों के दिलों पर छा गई है. खासतौर से इस फिल्म में शामिल 16 लड़कियों के स्वाभाविक अभिनय की आजकल हर जगह तारीफ़ हो रही है. चक दे इंडिया की कहानी भारतीय महिला हॉकी टीम और उसकी मुश्किलों पर आधारित है. वैसे इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी इमेज के एकदम उलट एक कोच की भूमिका में हैं. एक ऐसा कोच जो अपनी खोई पहचान और प्रतिष्ठा को पाने के लिए 16 लड़कियों को हॉकी के लिए न सिर्फ तैयार करता है बल्कि उन्हें वर्ल्ड कप तक पहुंचने और उसे जीतने का भरपूर हौसला देता है. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि चक दे इंडिया की सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह उसकी दमदार स्क्रिप्ट है. चक दे ऐसी पहली हिंदी फ़िल्म नहीं है जिसे ये सम्मान हासिल हुआ है. कुछ दिनों पहले ही विपुल शाह की नमस्ते लंदन को भी ऑस्कर लाइब्रेरी में जगह मिल चुकी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहेली को ऑस्कर में नामांकन नहीं31 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शाहरुख़ हैं आज के नंबर वन अभिनेता'27 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस कौन है किंग ख़ान: शाहरुख़ या सलमान09 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस नज़रें शाहरुख़ के नए अवतार पर25 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस असली शाहरुख़ मिले नक़ली शाहरुख़ से03 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस किंग ख़ान ने किया क़िले का उदघाटन22 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||