|
किंग ख़ान ने किया क़िले का उदघाटन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड के बादशाह और किंग ख़ान कहे जाने वाले शाहरुख़ को हाल ही में ब्रिटेन के ऐतिहासिक क़िले वॉरिक कासल का राजा बनने का भी मौक़ा मिला. अवसर था सैकड़ों वर्ष पुराने किले के नवीनतम आकर्षण के 'ड्रीम ऑफ बैटल' के उदघाटन का. 15वीं शताब्दी में ब्रिटेन की सत्ता का केंद्र रहा वॉरिक किला ब्रिटेन के इतिहास का अभिन्न अंग है और सैलानियों में लोकप्रिय है. मज़े की बात ये है कि जब इस किले में नए आकर्षण के उदघाटन का मौका आया तो किसी ब्रितानी सेलिब्रिटी या शाही परिवार की बजाय चुना गया शाहरुख़ ख़ान को. किले के प्रबंधन के ख़ास बुलावे पर शाहरुख़ सपरिवार हेलिकॉप्टर से क़िले तक पहुँचे. वहाँ जुटी भारी भीड़ के बीच उन्होने अर्ल की ऐतिहासिक तलवार से लाल रिबन काट कर आकर्षण को सैलानियों के लिये खोल दिया. तो कैसा लगा उन्हे ये किला? शूटिंग के लिए उपयुक्त शाहरुख़ का कहना था, "ये क़िला इतना ख़ूबसूरत है कि मुझे लगता है यहाँ किसी फ़िल्म की शूटिंग की जानी चाहिए. मैने भारत में कई क़िले देखे हैं.. लाल क़िला, पुराना क़िला.. स्कॉटलैंड के क़िले भी देखे हैं लेकिन इतना बेहतरीन क़िला पहली बार देखा है." उनके प्रशंसकों को उम्मीद थी कि फिल्म अशोका में एक सम्राट की भूमिका निभा चुके शाहरुख़ शायद नाइट की पोशाक में सामने आएँगे लेकिन सफ़ेद टी-शर्ट और जीन्स में उनकी छुट्टियों का मूड साफ़ झलक रहा था. उनके बाल काफी लंबे नज़र आए तो हमने पूछा कि क्या किसी नए रोल की तैयारी हो रही है. इस पर शाहरुख़ तपाक से बोले.. "छुट्टियों के मूड में हूँ तो फ़िलहाल बाल कटवाने को भी छुट्टी दे दी है". शाहरुख़ कई दिनों से अपने परिवार के साथ लंदन में हैं. तो क्या कारण था कि हाल ही में यॉर्कशर में हुए आईफ़ा अवार्ड्स में वे नज़र नहीं आए. आइफ़ा न जाना... शाहरुख़ ने कहा, "ये मेरे बच्चों के स्कूल में छुट्टियों का समय है. हर साल ये पुरस्कार इसी दौरान आयोजित किए जाते हैं और इस बार मैने उन्हें बता दिया था कि मैं अपने बच्चों के साथ हूँ और वहाँ नहीं आऊँगा लेकिन उन्होने शायद दर्शकों को बताया नहीं". वॉरिक कासल में जुटी भारी भीड़ में भारतीयों के साथ बड़ी संख्या में विदेशी मूल के लोग भी शामिल थे.. इस उदघाटन का ज़्यादा प्रचार नहीं किया गया था. लेकिन जैसे ही जर्मन मूल की छात्रा एवलिन को इसके बारे में पता चला तो वे बर्लिन से अपने मित्रों के साथ ब्रिटेन आ पहुँचीं. एवलिन ने न सिर्फ उनकी सारी फिल्में देखी हैं, जर्मन भाषा में देखी हैं और कुछ कुछ होता है उनकी प्रिय फिल्म है.
यहाँ पर तीन वर्षीय डिलन भी अपने परिवार के साथ आए थे. और साथ ही शाहरुख़ के बेटे के लिए उपहार में चॉकलेट भी लाए थे. लंदन से वॉरिक कासल पहुंची ब्रितानी मूल की जेन भी काफी उत्साहित नज़र आईं उनका कहना था कि वे देखना चाहती हैं कि भारत के टॉम क्रूज़ कैसे दिखते हैं.. और जेन की बात जब हमने शाहरुख के सामने रखी तो वे मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. उनका कहना था, "ये बात शायद उम्र के हिसाब से समझाने के लिए उन्होंने कही है. क्योंकि मैं भी कई सालों से अभिनय कर रहा हूं. टॉम क्रूज़ तो बहुत बड़े सितारे हैं और हम अपनी फिल्मों को उस स्तर तक पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं". |
इससे जुड़ी ख़बरें आइफ़ा में 'रंग दे बसंती' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शिवाजी' की दीवानगी सिर चढ़कर बोले.....14 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'निर्देशक के हाथ में मिट्टी के जैसा हूँ'18 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जॉनी वॉकर से वॉक आउट17 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'रानी-आदित्य की सगाई की ख़बर ग़लत'20 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||