BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 जून, 2007 को 02:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आइफ़ा में 'रंग दे बसंती' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला
ब्रिटेन के शेफ़ील्ड शहर में हुए आइफ़ा फ़िल्म पुरस्कारों में इस बार सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार फ़िल्म 'रंग दे बसंती' को मिला है. 'रंग दे बसंती' को तकनीक वर्ग के भी कई पुरस्कार मिले हैं.

फ़िल्म 'कृष' में अभिनय के लिए ऋतिक रोशन बने सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता तो 'कभी अलविदा न कहना' के लिए रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है.

शेफ़ील्ड में बादलों के चलते कल रात भले ही आसमान में सितारें नहीं चमक रहे थे लेकिन यहाँ ज़मीन पर सितारों की कोई कमी नहीं थी. आइफ़ा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने मुंबई का बॉलीवुड ब्रिटेन पहुँचा हुआ था.

कुल मिलाकर इसबार के आइफ़ा पुरस्कारों में किसी को भी इतने पुरस्कार नहीं मिले की बाकी फ़िल्मों को निराश होना पड़े बल्कि कई प्रमुख फ़िल्मों के लिए इस बार कुछ न कुछ तो था ही.

 मैं बस यहीँ कहूँगा कि कभी सपने देखना बंद मत करो क्योंकि जिंदगी में नामुमकिन कुछ भी नहीं
ऋतिक रोशन

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने पर ऋतिक रोशन ने कहा, मैं बस यहीँ कहूँगा कि कभी सपने देखना बंद मत करो क्योंकि जिंदगी में नामुमकिन कुछ भी नहीं.

मुन्नाभाई का जादू भी पुरस्कारों में छाया रहा और 'लगे रहो मुन्नाभाई' फ़िल्म के लिए राजकुमार हिरानी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है.

मगर जिस बात ने फ़िल्म पुरस्कार समारोह को सबसे भावुक और ज़ोरदार स्वागत का पल दिखाया वो था जब जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र को उनके विशिष्ट गदान के लिए सम्मानित किया गया.

पुरस्कार

सबसे ज़्यादा पुरस्कार मिले 'रंग दे बसंती' को. 'रंग दे बसंती' के गीतों के संगीत निर्देशन के लिए विख्यात संगीतकार एआर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार मिला है.

धर्मेंद्र
धर्मेंद्र को सिनेमा में वशिष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया

वहीं सैफ़ अली ख़ान की बहन और शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली ख़ान को इसी फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाज़ा गया है.

सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार मिला मुन्नाभाई के सक्रिट अरशद वारसी को और नकारात्मक भूमिका के लिए सम्मानित किए गए सैफ़ अली ख़ान.

निर्देशक विशाल भारद्वाज को उनकी फ़िल्म 'ओंकारा' के लिए सिनेमेटिक एक्सीलेंस के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसी फ़िल्म के गीत 'बीड़ी जलइले...' के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफ़ी का पुरस्कार दिया गया.

अपनी दिलकश आवाज़ में 'बीड़ी जलइले...' गाने के लिए गायिका सुनिधि चौहान को सर्वश्रेष्ठ महिला गायक का पुरस्कार मिला है. वहीं शान ने सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार जीतकर फ़ना की शान बढ़ाई.

विवादित रहे रियलिटी शो, 'बिग ब्रदर' में अपने काम के लिए शिल्पा शेट्टी को एक विशेष सम्मान दिया गया.

वर्ष के सबसे ग्लैमरस पुरुष घोषित हुए ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या बनीं सबसे ग्लैमरस महिला.

वाटर फ़िल्म की निर्देशक दीपा मेहता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के प्रतिनिधित्व के लिए सम्मानित किया गया.

शानदार आयोजन

 बहुत कुछ कह गया अमिताभ मेरे बारे में, मुझे तो याद भी नहीं कि मैने कब इसे शोले के लिए रिकमेंड किया था. ये बहुत प्यार करता है लेकिन अपनी जेब में हमेशा एक सिक्का रखता है जिसकी हेड और टेल एक ही होती है. आज भी इसने ये कहकर मैने इसका नाम शोले के लिए बढ़ाया था इसने सिक्का उछाला और बाज़ी मार ले गया
धर्मेंद्र

पुरस्कार वितरण के दौरान जब गरम धरम अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ मंच पर आए तो उन्हें पुरस्कार देने के लिए 'बिग-बी' यानी 'शोले' के जय अमिताभ बच्चन ने उन्हें गले से लगा लिया.

अवार्ड देने से पहले अमिताभ ने स्वीकार किया कि शोले का रोल उन्हें धर्मेंद्र की वजह से ही मिला था. अवार्ड के समय धर्मेंद्र भावुक हो गए और अपनी और अमिताभ की दोस्ती को याद किया.

धर्मेद्र ने कहा, बहुत कुछ कह गया अमिताभ मेरे बारे में, मुझे तो याद भी नहीं कि मैने कब इसे शोले के लिए रिकमेंड किया था. ये बहुत प्यार करता है लेकिन अपनी जेब में हमेशा एक सिक्का रखता है जिसकी हेड और टेल एक ही होती है. आज भी इसने ये कहकर मैने इसका नाम शोले के लिए बढ़ाया था इसने सिक्का उछाला और बाज़ी मार ले गया.

यह क्षण इतना भावुक था कि ज़ोरदार तालियों के साथ लोगों ने खड़े होकर धर्मेंद्र जी का स्वागत किया. बॉबी देओल तो इतने भावुक हो गए कि मंच पर रोने लगे.

फ़ैशन, ग्लैमर और मनोरंजन के रंग लिए इस अवार्ड समारोह की होस्ट थीं लारा दत्ता, जो पहले भी आइफ़ा समरोह होस्ट कर चुकी हैं. लारा का साथ दिया बोमेन ईरानी ने जिन्होंने माहौल को हल्का फ़ल्का बनाए रखा.

कार्यक्रम में कई बड़े सितारों की प्रस्तुति भी हुई जिसमें शिल्पा शेट्टी, अभिषेक बच्चन और सलमान ख़ान, गोविंदा शामिल रहे.

अभिषेक ने 'झूम बराबर झूम' के गाने पर नृत्य करके लोगों की तालियाँ बटोरीं पर गाने के आखिरी क्षणों में ख़ुद अमिताभ बच्चन भी ठुमके लगाते नज़र आए और लोगों की वाहवाही लूटी.

देर रात तक चले इस कार्यक्रम को देखने आए लोगों का उत्साह भी कुछ कम नहीं था..किसी भी समय हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से वंचित नहीं रहा. शेलीफ़ल्ड शहर की भीगी-भीगी से ये रात सबके लिए बेशक़ यादगार बनकर गई.

इमरान हाशमी, सयाली भगत, गीता बसराआइफ़ा की ट्रेन
आइफ़ा में हिस्सा लेने फ़िल्म 'द ट्रेन' के सितारे लंदन से ट्रेन से रवाना हुए.
अमिताभरेड नहीं ग्रीन कार्पेट.
अब आइफ़ा फ़िल्मों पर ही नहीं, पर्यावरण संरक्षण पर भी काम करेगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
'आइफ़ा सिनेमा के लिए फ़ायदेमंद'
16 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'आइफ़ा फ़िल्म उद्योग का अहम हिस्सा'
22 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आइफ़ा में भी 'ब्लैक' का बोलबाला
17 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आइफ़ा पुरस्कारों में वीर-ज़ारा की धूम
12 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आइफ़ा समारोह में परिणीता का प्रीमियर
10 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एम्सटर्डम में जुटे बॉलीवुड के सितारे
08 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'परिणीता' का प्रीमियर आइफ़ा समारोह में
16 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'कल हो ना हो' का बोलबाला
23 मई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>