BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन से रवाना हुई 'आइफ़ा की ट्रेन'

इमरान हाशमी, सयाली भगत, गीता बसरा
इमरान हाशमी, सयाली भगत, गीता बसरा लंदन से यॉर्कशायर ट्रेन में रवाना हुए
ब्रिटेन की यॉर्कशायर काउंटी में सात जून से हो रहे आइफ़ा अवार्ड समारोह की तैयारियाँ लगभग पूरी हो गई हैं.

हिंदी फ़िल्म 'द ट्रेन' के सितारे एक विशेष आयोजन के तहत बुधवार दोपहर लंदन से यॉर्कशायर रवाना हुए. फ़िल्म को इस बार आइफ़ा वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है.

फ़िल्म के नाम 'द ट्रेन' के अंदाज़ पर ये सितारे किसी विमान से ही नहीं एक विशेष ट्रेन से रवाना हुए.

इस मौके पर फ़िल्म के हीरो इमरान हाशमी और दोनों अभिनेत्रियाँ सयाली भगत और गीता बसरा लंदन से यॉर्कशायर रवाना होने के लिए किंग्स क्रॉस स्टेशन पर आए.

ये ट्रेन आइफ़ा और एक भारतीय स्त्री का लोगो लिए पटरी पर दौड़ेगी.

फ़िल्म का प्रीमियर कास्लफ़र्ड में सात जून को आयोजित होगा.

इस ख़ास ट्रेन यात्रा को लेकर अभिनेता इमरान हाशमी काफ़ी उत्साहित नज़र आए. उन्होंने कहा, "मैं आइफ़ा में तो दूसरी बार हिस्सा ले रहा हूँ पर यूरोप में किसी ट्रेन में सफ़र करने का ये पहला मौका होगा."

 आइफ़ा जैसे बड़े मंच पर फ़िल्म का प्रीमियर हो रहा है, अलग तरह के दर्शक होंगे. आज कल तो हर फ़िल्म विदेशी बाज़ार को टार्गेट करती है. ये हमारे लिए अच्छा ही है
इमरान हाशमी

आइफ़ा में अपनी फ़िल्म के प्रीमियर को लेकर भी इमरान ने कहा," आइफ़ा जैसे बड़े मंच पर फ़िल्म का प्रीमियर हो रहा है, अलग तरह के दर्शक होंगे. आज कल तो हर फ़िल्म विदेशी बाज़ार को टार्गेट करती है. ये हमारे लिए अच्छा ही है."

फ़िल्म का निर्देशन रक्शा मिस्त्री और एस हैदराबादवाला ने किया है.

पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे को ध्यान रखते हुए इस बार आइफ़ा और जीएनआर नेटवर्क के बीच तालमेल किया गया है जिसके तहत आइफ़ा से जुड़े सितारों और अन्य लोगों को विभन्न शहरों के बीच ट्रेन के ज़रिए लाया-ले जाया जाएगा.

आइफ़ा समारोह यॉर्कशायर काउंटी के अलग-अलग शहरों में सात जून से लेकर दस जून तक चलेगा जिसमें हिंदी फ़िल्म उद्योग के बड़े सितारे, निर्देशक और अन्य कलाकर इकट्ठा होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
बॉलीवुड बनाएगा वूल्मर पर फ़िल्म!
30 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
तब्बू को मिली मुफ़्त की सलाह
27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पर्यावरण संरक्षण की राह पर चला आइफ़ा
28 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'लोगों का प्यार ऊर्जा देता है'
31 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड में शादियों का मौसम
09 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>