|
पर्यावरण संरक्षण की राह पर चला आइफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के मैडम तुसॉद मोम संग्रहालय में यूँ तो मूर्ति की शक्ल में कई मशहूर हस्तियाँ मौजूद हैं लेकिन बुधवार को वहाँ असलियत में कई जानी-मानी हस्तियों का जमावड़ा लगा. मौका था ब्रिटेन में इस साल होने वाले आइफ़ा अवार्ड से पहले ‘ आइफ़ा वीकएंड कर्टन रेज़र समारोह’ का और हिस्सा लेने पहुँचे बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन. समारोह में आइफ़ा को ग्लोबल वार्मिंग से जोड़ने की घोषणा की गई. आइफ़ा अवार्ड इस बार जून में इंग्लैंड की कांउटी यॉर्कशायर के पाँच विभिन्न शहरों-ब्रेडफ़र्ड, लीड्स, शेफ़ील्ड, यॉर्क और हल में आयोजित होगें. समारोह में एक तरफ़ थे बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन तो हॉलीवुड अभिनेत्री सिएना मिलर भी वहाँ पहुँची. रेड नहीं ग्रीन कार्पेट
मैडम तुसॉद मोम संग्राहालय में हुए इस आयोजन में आइफ़ा के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया गया. इस बार के आइफ़ा की सबसे अलग बात है कि इसमें ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे को शामिल किया गया है. यानी इस बार सितारों को 'रेड नहीं ग्रीन कार्पेट' स्वागत मिलेगा. आइफ़ा ने पर्यारवरण संरक्षण पर काम करने वाली संस्था ग्लोबल कूल के साथ तालमेल किया है. इसके तहत आइफ़ा और भारतीय सिनेमा के ज़रिए लोगों तक जलवायु परिवर्तन की गंभीरता का संदेश लोगों तक पहुँचाया जाएगा. इस मौके पर 'आइफ़ा बॉंड फ़ॉर ग्लोबल कूल' नाम का एक बॉंड शुरू किया जिसपर अमिताभ बच्चन ने भी हस्ताक्षर किए. समारोह में शिरकत करने आए ब्रितानी पर्यावरण मंत्री डेविड मिलबैंड ने इस मौके पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने में बॉलीवुड की लाखों लोगों तक पहुँच अहम साबित हो सकती है. डेविड मिलीबैंड ने कहा, "ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए सरकारी स्तर के अलावा लोगों में बड़े पैमाने पर जागरुकता की ज़ररुत है. और इससे बेहतर क्या हो सकता कि आइफ़ा जैसे समारोह को लाखों लोग देखते हैं और उसमें ग्लोबल वार्मिंग का संदेश हो. " क्रिकेट की दुखती रग वैसे तो पूरे समारोह में बात आइफ़ा और ग्लोबल वार्मिंग की ही होती रही लेकिन बातों-बातों में ज़िक्र क्रिकेट का भी हुआ. क्रिकेट के ज़िक्र ने मानो अमिताभ बच्चन की भी दुखती रग पर हाथ रख दिया. दरअसल अमिताभ बच्चन बात कर रहे थे कि भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों और फ़िल्मी सितारे बेहद लोकप्रिय होते हैं और पर्यावरण जैसे मुद्दे को वे जनता तक ले जा सकते हैं. इसी बीच मज़ाकिया अंदाज़ में उन्होंने कहा कि इस समय शायद क्रिकेट खिलाड़ियों की बात न ही की जाए. जून में होने वाले आइफ़ा समारोह में भारतीय फ़िल्मी और क्रिकेट खिलाड़ियों से सजी टीम ब्रितानी टीम से 20-20 चैरिटी मैच खेलेगी. भारतीय टीम की कप्तानी सैफ़ अली खान करेंगे और टीम में जॉन इब्राहम, रितेश देशमुख, अज़रुद्दीन और अजय जडेजा समेत कई सितारे और खिलाड़ी शामिल होंगे. नौ जून को होने वाले आइफ़ा अवार्ड समारोह के अलवा आइफ़ा फ़िल्म वर्कशॉप, आइफ़ा फ़िल्म समारोह और फ़िक्की-आइफ़ा बिज़नेस फ़ोरम भी होगा. सिनेमा को बढ़ावा
हर बार की तरह उम्मीद की जा रही है कि अमिताभ बच्चन समेत कई जाने-माने सितारे इस बार भी आइफ़ा के लिए ब्रिटेन पहुँचेगे. वैसे हिंदी फ़िल्मों और सितारों की लोकप्रियता ब्रिटेन में काफ़ी बढ़ी है. इसकी एक झलक तो बुधवार को लंदन में हुए आइफ़ा वीकएंड कर्टन रेज़र समारोह में ही मिली. सुबह-सुबह जब मैडम तुसॉद के पास से गुज़र रहे कई युवकों और युवतिओं को पता चला कि अमिताभ बच्चन आने वाले हैं तो कई वहीँ रुक गए और बिग बी की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतज़ार किया. इनमें से कई ब्रितानी ही थे और अमिताभ बच्चन का नाम सुनते ही उनकी प्रतिक्रिया थी- वाओ यू मीन द ग्रेट इंडियन सुपरस्टार. और आइफ़ा के आयोजकों का एक बड़ा मकसद भी यही है कि भारत के बाहर भारतीय सिनेमा को बढ़ावा दिया जाए और उसे लोकप्रिय बनाया जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आइफ़ा सिनेमा के लिए फ़ायदेमंद'16 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'आइफ़ा फ़िल्म उद्योग का अहम हिस्सा'22 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा पुरस्कारों में वीर-ज़ारा की धूम12 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा में भी 'ब्लैक' का बोलबाला17 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा समारोह में परिणीता का प्रीमियर 10 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||