|
आइफ़ा में भी 'ब्लैक' का बोलबाला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सातवें इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म एकेडमी अवार्ड्स ( आइफ़ा) में लोकप्रिय श्रेणी में ब्लैक ने सभी महत्वपूर्ण पुरस्कार जीते. साथ ही उसे सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म भी क़रार दिया गया. दुबई में आयोजित इस समारोह में ब्लैक के लिए अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में पुरस्कृत किया गया. इसी फ़िल्म के लिए संजय लीला भंसाली सर्वश्रेष्ठ निर्देशक ठहकाए गए. पुरस्कार लेने के लिए भंसाली खुद तो उपस्थित नहीं थे और उनकी जगह उनकी बहन बेला सहगल ने पुरस्कार ग्रहण किया. बेला सहगल को इसी फ़िल्म के संपादन के लिए पुरस्कृत किया गया. साथ ही अयशा कपूर को ब्लैक में युवा रानी मुखर्जी की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. अभिषेक बच्चन को 'सरकार' फ़िल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. हिमेश रेशमिया को 'आशिक बनाया' गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक और अलीशा चिनॉय को बंटी और बबली के गाने 'कजरारे-कजरारे' के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका क़रार दिया गया. कजरारे के लिए ही गुलज़ार को सर्वश्रेष्ठ गीतकार और शंकर एहसान लॉय को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार ठहराया गया. आइफ़ा पुरस्कार समारोह के लिए बॉलीवुड के जाने-माने सितारे दुबई में जमा हुए थे. आइफ़ा पुरस्कारों की शुरूआत सन् 2000 में हुई थी और लंदन में पहला समारोह हुआ था. ये बॉलीवुड का सातवाँ आइफ़ा अवार्ड्स समारोह था और इसकी तुलना हॉलीवुड के ऑस्कर अवार्डस से की जाने लगी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'ब्लैक' सूची में सबसे ऊपर है06 जनवरी, 2006 | मनोरंजन स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में ब्लैक की धूम12 जनवरी, 2006 | मनोरंजन टाइम की टॉप टेन फ़िल्मों में 'ब्लैक'30 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन आइफ़ा पुरस्कारों में वीर-ज़ारा की धूम12 जून, 2005 | मनोरंजन 'परिणीता' का प्रीमियर आइफ़ा समारोह में16 मई, 2005 | मनोरंजन 'कल हो ना हो' का बोलबाला23 मई, 2004 | मनोरंजन वीर ज़ारा का फिर रहा बोलबाला01 मई, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||