BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 जून, 2006 को 00:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आइफ़ा में भी 'ब्लैक' का बोलबाला
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को ब्लैक के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला
सातवें इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म एकेडमी अवार्ड्स ( आइफ़ा) में लोकप्रिय श्रेणी में ब्लैक ने सभी महत्वपूर्ण पुरस्कार जीते. साथ ही उसे सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म भी क़रार दिया गया.

दुबई में आयोजित इस समारोह में ब्लैक के लिए अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में पुरस्कृत किया गया.

इसी फ़िल्म के लिए संजय लीला भंसाली सर्वश्रेष्ठ निर्देशक ठहकाए गए. पुरस्कार लेने के लिए भंसाली खुद तो उपस्थित नहीं थे और उनकी जगह उनकी बहन बेला सहगल ने पुरस्कार ग्रहण किया.

बेला सहगल को इसी फ़िल्म के संपादन के लिए पुरस्कृत किया गया. साथ ही अयशा कपूर को ब्लैक में युवा रानी मुखर्जी की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.

अभिषेक बच्चन को 'सरकार' फ़िल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.

हिमेश रेशमिया को 'आशिक बनाया' गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक और अलीशा चिनॉय को बंटी और बबली के गाने 'कजरारे-कजरारे' के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका क़रार दिया गया.

कजरारे के लिए ही गुलज़ार को सर्वश्रेष्ठ गीतकार और शंकर एहसान लॉय को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार ठहराया गया.

आइफ़ा पुरस्कार समारोह के लिए बॉलीवुड के जाने-माने सितारे दुबई में जमा हुए थे.

आइफ़ा पुरस्कारों की शुरूआत सन् 2000 में हुई थी और लंदन में पहला समारोह हुआ था.

ये बॉलीवुड का सातवाँ आइफ़ा अवार्ड्स समारोह था और इसकी तुलना हॉलीवुड के ऑस्कर अवार्डस से की जाने लगी है.

ब्लैकब्लैक की धूम
हीरो होंडा स्टार स्क्रीन अवार्ड समरोह में इस बार फ़िल्म ब्लैक की धूम रही.
ब्लैक'ब्लैक' सबसे ऊपर है
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के पाठकों की पसंदीदा फ़िल्मों की सूची में ब्लैक ऊपर है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'ब्लैक' सूची में सबसे ऊपर है
06 जनवरी, 2006 | मनोरंजन
'कल हो ना हो' का बोलबाला
23 मई, 2004 | मनोरंजन
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>