BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 मई, 2005 को 16:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वीर ज़ारा का फिर रहा बोलबाला

वैजयंतीमाला बाली और यश चोपड़ा
समारोह में वैजयंतीमाला बाली और यश चोपड़ा
अमरीका में सातवें वार्षिक बॉलीवुड फिल्म अवार्ड्स में यश चोपड़ा की फ़िल्म वीर-ज़ारा का बोलबाला रहा.

वीर-ज़ारा ने कुल छह वर्गो के पुरस्कार झटके जिनमें सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी शामिल है.

पुरस्कार वितरण समारोह हुआ अटलांटिक सिटी के ट्रंप ताज महल कसीनो में.

समारोह में पहुँचे करीब आठ हज़ार लोगों ने फिल्मी हस्तियों को रु-ब-रु देखा और रंगारंग कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया.

 मैं चाहता था कि मदन जी का संगीत अमर हो जाए और लता जी ने उसे अमर कर दिया
यश चोपड़ा

रानी मुखर्जी ने 'हम-तुम' के लिए एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल किया.

रानी ने पुरस्कार तो लिया ही कई चुनिंदा गानों पर अपने नृत्य से लोगों का दिल भी लुभाया.

रानी बोलीं,"मुझे इस अवार्ड का बहुत दिन से इंतज़ार था, और मैं आज बहुत खुश हूं. लेकिन यह सब मेरे माता-पिता की मदद के बगैर, मेरे चाहने वालों के प्यार के बगैर, और यश जी के प्रोत्साहन के बग़ैर मुमकिन नहीं था."

फ़रदीन ख़ान, अर्जुन रामपाल और लारा दत्ता ने भी अपने नृत्य से लोगों का दिल खुश किया.

मदन-मोहन

रानी मुखर्जी
रानी ने कहा - मुझे इस अवार्ड का बहुत दिन से इंतज़ार था, और मैं आज बहुत खुश हूं

वीर ज़ारा के गानों के बोल के लिए जहाँ जावेद अख्तर को सम्मानित किया गया वहीं फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ संगीत का भी पुरस्कार मिला.

वीर-ज़ारा का संगीत मदन मोहन ने तैयार किया था जिन्होंने 1975 में दुनिया को विदा कह दिया था.

उन्हें याद करते हुए यश चोपड़ा ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक समय है कि 30 साल पहले के दो महान कलाकारों, मदन मोहन और लता जी का काम एक बार फिर एक साथ एक ही फ़िल्म में शामिल हो पाया.

उन्होंने कहा,"मैं चाहता था कि मदन जी का संगीत अमर हो जाए और लता जी ने उसे अमर कर दिया."

अन्य पुरस्कार

अभिषेक बच्चन को युवा के लिए बेहतरीन खलनायक और बेहतरीन सह-अभिनेता का पुरस्कार मिला.

आफ़ताब शिवदासानी ने मस्ती के लिए बेहतरीन हास्य कलाकार का अवार्ड जीता.

60 और 70 के दशक के स्टार शम्मी कपूर और वैजयंतीमाला बाली को फ़िल्मों में उनके योगदान के लिए लाइफ़टाईम अवार्ड से सम्मानित किया गया.

समारोह की एक और ख़ास बात रही कि पाकिस्तान के गायक आमिर जमाल को फ़िल्म मर्डर के लिए बेहतरीन गायक का पुरस्कार दिया गया.

फ़िल्म धूम के लिए सुनिधि चौहान को सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार दिया गया.

66मुक़ाबला नहीं करूँगा
यश चोपड़ा ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की दौड़ से अलग रहने की घोषणा की है.
6650वें फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड
इस बार फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में शाहरूख़ और रानी अभिनय में छाए.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>