|
आइफ़ा पुरस्कारों में वीर-ज़ारा की धूम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनैशनल इंडियन फ़िल्म एकेडमी अवार्ड्स (आइफ़ा) समारोह में बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा की फ़िल्म वीर-ज़ारा ने छह पुरस्कार जीते हैं. वीर-ज़ारा को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार मिला और निर्देशक यश चोपड़ा को सर्वश्रेशष्ठ निर्देशक का. शाहरुख़ ख़ान को वीर-ज़ारा के लिए ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. रानी मुखर्जी ने फ़िल्म हम-तुम के लिए एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल किया. आइफ़ा पुरस्कार समारोह के लिए बॉलीवुड के जाने-माने सितारे नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में जमा हुए थे. दर्शक पुरस्कार समारोह को एम्सटर्डम के आइएक्स फ़ुटबॉल स्टेडियम में लगभग दस हज़ार दर्शकों ने देखा.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ इसका प्रसारण पूरी दुनिया में टीवी चैनलों ने भी किया और अनुमान है कि लगभग चालीस करोड़ लोगों ने इसे छोटे पर्दे पर देखा. आइफ़ा पुरस्कारों की शुरूआत सन् 2000 में हुई थी और लंदन में पहला समारोह हुआ था. ये बॉलीवुड का छठा आइफ़ा अवार्ड्स समारोह था और इसकी तुलना हॉलीवुड के ऑस्कर अवार्डस से की जाने लगी है. समाचार एजेंसियों के अनुसार महत्वपूर्ण है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री याँ पीटर बाल्कानेंदे भी शामिल हुए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||