|
आइफ़ा समारोह में परिणीता का प्रीमियर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में छठे इंटरनेशन इंडियन फ़िल्म एकेडमी अवार्ड्स या आइफ़ा पुरस्कार समारोह के पहले दिन विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म 'परिणीता' का प्रीमियर हुआ. बांग्ला भाषा के प्रख्यात लेखक शरतचंद्र के उपन्यास पर बनी इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान, संजय दत्त, विद्या बालन, राइमा सेन और दिया मिर्ज़ा ने भूमिकाएँ निभाई हैं. साथ ही पहले दिन नीदरलैंड पर्यटन मंत्रालय ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के सम्मान में एक फूल की किस्म का नाम उनके नाम पर रख दिया. तीन दिनों के समारोह के दौरान कई समारोह होंगे तथा अंतिम दिन शनिवार को आइफ़ा अवार्ड्स दिए जाएँगे. इस बार जो फ़िल्में अवार्ड्स के लिए दावेदारी कर रही हैं उनमें शाहरूख़ ख़ान की तीन फ़िल्में- मैं हूँ ना, वीर ज़ारा और स्वदेस- शामिल हैं. दौड़ में धूम, हम-तुम और मर्डर फ़िल्में भी शामिल हैं. समारोह
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आइफ़ा फ़िल्म समारोह के दूत हैं. उन्होंने समारोह के उद्देश्य के बारे में बताया,"आइफ़ा के माध्यम से हम ये प्रयास कर रहे हैं कि भारतीय सिनेमा को सारी दुनिया में ले जाया जाए और अन्य अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ फ़िल्में बनाई जाएँ". आइफ़ा अवार्ड्स की शुरूआत सन् 2000 में हुई थी जब लंदन में पहला समारोह हुआ था. पिछले वर्ष ये समारोह सिंगापुर में हुआ था. पिछले समारोह में जिन 26 वर्गों में पुरस्कार दिए गए थे उसमें निर्माता करण जौहर की फ़िल्म 'कल हो ना हो' को 13 पुरस्कार मिले थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||