BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 जून, 2005 को 22:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एम्सटर्डम में जुटे बॉलीवुड के सितारे
अभिषेक बच्चन
एम्सटर्डम में अभिषेक बच्चन जिनका नाम इस बार सर्वश्रेष्ठ अभिनय के दावेदारों में शामिल है
बॉलीवुड के सितारे इन दिनों नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में जुटे हैं जहाँ छठा इंटरनेशन इंडियन फ़िल्म एकेडमी अवार्ड्स या आइफ़ा पुरस्कार दिए जाएँगे.

तीन दिनों के समारोह के पहले दो दिन विभिन्न कार्यक्रम होंगे और अंतिम दिन शनिवार को आइफ़ा अवार्ड्स दिए जाएँगे.

इस बार जो फ़िल्में अवार्ड्स के लिए दावेदारी कर रही हैं उनमें शाहरूख़ ख़ान की तीन फ़िल्में- मैं हूँ ना, वीर ज़ारा और स्वदेस- शामिल हैं.

 आइफ़ा के माध्यम से हम ये प्रयास कर रहे हैं कि भारतीय सिनेमा को सारी दुनिया में ले जाया जाए और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ फ़िल्में बनाई जाएँ
अमिताभ बच्चन

दौड़ में धूम, हम-तुम और मर्डर फ़िल्में भी शामिल हैं.

साथ ही निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म 'परिणीता' का प्रीमियर भी समारोह में ही होगा.

बांग्ला भाषा के प्रख्यात लेखक शरतचंद्र के उपन्यास पर बनी इस फ़िल्म के गाने पहले ही लोकप्रिय हो चुके हैं.

समारोह

सलमान ख़ान
अभिषेक और सलमान के अलावा कई सितारे आए हैं समारोह के लिए

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आइफ़ा फ़िल्म समारोह के दूत हैं.

उन्होंने समारोह के उद्देश्य के बारे में बताया,"आइफ़ा के माध्यम से हम ये प्रयास कर रहे हैं कि भारतीय सिनेमा को सारी दुनिया में ले जाया जाए और अन्य अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ फ़िल्में बनाई जाएँ".

आइफ़ा अवार्ड्स की शुरूआत सन् 2000 में हुई थी जब लंदन में पहला समारोह हुआ था.

पिछले वर्ष ये समारोह सिंगापुर में हुआ था.

पिछले समारोह में जिन 26 वर्गों में पुरस्कार दिए गए थे उसमें निर्माता करण जौहर की फ़िल्म 'कल हो ना हो' को 13 पुरस्कार मिले थे.

66परिणीता का प्रीमियर
विधु विनोद चोपड़ा की 'परिणीता' का प्रीमियर आइफ़ा समारोह में हो रहा है.
66आइफ़ा फ़िल्म पुरस्कार
2004 के पाँचवें आइफ़ा फ़िल्म समारोह में 'कल हो ना हो' का बोलबाला रहा.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>