|
बॉलीवुड बनाएगा वूल्मर पर फ़िल्म! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जानेमाने फ़िल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट दिवंगत क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर पर फ़िल्म बनाने जा रहे हैं. हो सकता है कि जो गुत्थी जमैका पुलिस न सुलझा पाई हो, वो इस फ़िल्म में सुलझती दिखे. पाकिस्तान के क्रिकेट कोच वूल्मर की मौत के रहस्य से पर्दा अभी तक नहीं उठ सका है. महेश भट्ट ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि इस थीम को लेकर शूटिंग अगस्त में शुरू हो जाएगी. फ़िल्म का नाम 'जन्नत' रखा गया है. विश्व कप में आयरलैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान टीम की सनसनीखेज़ पराजय के कुछ घंटे बाद वूल्मर होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे. मौत से इस रहस्य ने बॉलीवुड को नई कहानी दे दी है और निर्माता निर्देशक इस थीम पर फ़िल्म बनाने की सोच रहे हैं. कल्पना भट्ट का कहना है कि यह मूल रूप से एक प्रेम कहानी होगी जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का तड़का लगाया जाएगा. उन्होंने कहा, "फ़िल्म के ज़रिए मैच फ़िक्सिंग और सट्टेबाज़ी पर प्रकाश डाला जाएगा. इसके अलावा फ़िल्म में गाने भी होंगे." अभी तक फ़िल्म के लिए कलाकारों का चयन नहीं हुआ है, लेकिन कुणाल देशमुख को निर्देशन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. महेश भट्ट निर्माता की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. उन्होंने कहा, "फ़िल्म में वूल्मर का नाम नहीं होगा. हम काल्पनिक घटनाओं का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन लोगों को 'वूल्मर प्रकरण' देखने को मिल सकता है." | इससे जुड़ी ख़बरें वूल्मर को पहले 'ज़हर दिया गया था'30 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर को 'साँप का ज़हर नहीं दिया गया'27 अप्रैल, 2007 | खेल बॉब वूल्मर की 'जहर परीक्षण' रिपोर्ट मिली15 अप्रैल, 2007 | खेल वूल्मर का हत्यारा स्थानीय नहीं:पुलिस26 मार्च, 2007 | खेल 'वूल्मर की गला घोंट कर हत्या की गई'23 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर की मौत को 'संदिग्ध' माना21 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||