BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 मई, 2007 को 16:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तब्बू को मिली मुफ़्त की सलाह

तब्बू
चीनी कम में तब्बू ने अमिताभ के साथ काम किया
तब्बू ने अपने दोस्तों के लिए फ़िल्म चीनी कम का स्पेशल ट्रायल शो यशराज स्टूडियो में रखा था. फ़िल्म की रिलीज़ से दो दिन पहले इस स्पेशल शो में शायद सिनेमाघरों से ज़्यादा लोग आए थे.

करण जौहर, डेविड धवन, विवेक ओबेरॉय, तुषार कपूर, शबाना आज़मी, जावेद अख़्तर, माधवन, शरमन जोशी और राकेश मेहरा जैसी हस्तियाँ भी उस शो में पहुँची.

इस शो में कॉफ़ी विद करण के एंकर और जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने तब्बू को मुफ़्त में एक सलाह भी दे डाली. करण ने तब्बू से कहा कि वो भी ग्लैमरस लग सकती हैं अगर वो अपने आप पर मेहनत करें.

करण ने कहा- तुम्हारे पास वो ख़ूबसूरती है जिससे तुम भी ग्लैमरस नज़र आ सकती हो बस थोड़ी मेहनत की ज़रूरत है. ये सुनकर तब्बू ख़ुश हुईं. करण ख़ुद आजकल डनहिल शर्ट्स के ब्रैंड एम्बैसडर बने हुए हैं.

**************************************************************

आमिर की बॉडी बिल्डिंग

सलमान ख़ान के बाद आमिर ख़ान भी आजकल अपनी सेहत पर कुछ ख़ास ध्यान दे रहे हैं. तारे ज़मीन पर की शूटिंग ख़त्म करने के बाद आमिर तमिल फ़िल्म ग़ज़नी के हिंदी रीमेक में जुट गए हैं.

आमिर ख़ान भी कर रहे हैं कसरत

और इस फ़िल्म में ना सिर्फ़ उन्हें ऐक्शन सीन करने पड़ेंगे बल्कि अपनी बॉडी भी दिखानी पड़ेगी. इसलिए परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान ने कसरत शुरू कर दी है.

आमिर ख़ान ने पिछले दिनों ये स्पष्ट कर दिया था कि तारे ज़मीन पर का निर्देशन उन्होंने ही किया है. पहले इस फ़िल्म के निर्देशन का ज़िम्मा अमोल गुप्ते को सौंपा था.

लेकिन आमिर उनके निर्देशन से संतुष्ट नहीं थे. वैसे आमिर ने ग़ज़नी के रीमेक का नाम कजरी रखा है और इस पर भी विवाद शुरू हो गया है.

क्योंकि राजस्थान के एक वितरक का कहना है कि इस नाम की फ़िल्म पहले से ही तैयार है. अब ये मामला अदालत में हैं.

**************************************************************

बिड़ला के अक्षय

ग्रासिम के ब्रैंड एम्बैसडर बने हैं अक्षय

ब्रैंड एम्बैसडर से याद आया अक्षय कुमार ने पिछले साल विपुल शाह और ऐडलैब्स के साथ तीन तरफ़ा एग्रीमेंट भले ही साइन नहीं किया हो लेकिन हाल ही में उन्हें बिड़ला ग्रुप ने अपनी ग्रासिम सूटिंग का फ़ेस बना दिया है.

और इस कॉन्ट्रैक्ट की वजह से अक्षय का बैंक अकाउंट छह करोड़ रुपए ज़्यादा हो गया है.

इतना तो अक्षय कुमार को किसी फ़िल्म में काम करने से भी नहीं मिला है.

**************************************************************

अपनों के साथ अपनापन

सलमान ख़ान पिछले सप्ताह फ़िल्म अपने की म्यूज़िक रिलीज़ फ़ंक्शन के बाद गोविंदा, सनी देओल और बॉबी देओल को डेविड धवन के घर लेकर गए.

अपने में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी साथ हैं

सनी देओल, जो किसी के घर ज़्यादा आते-जाते नहीं, उन्होंने पहले तो वहाँ जाने से मना कर दिया. लेकिन जब सलमान ने बहुत ज़ोर दिया तो वो भी डेविड के घर चले गए.

उन सब को रात के 11 बजे घर पाकर डेविड की धर्मपत्नी लाली बहुत ख़ुश हुई. उन्होंने सनी पाजी को तो गले ही लगा लिया.

पार्टी में उन लोगों ने खाना नहीं खाया था इसलिए खाने का कार्यक्रम डेविड के घर पर ही बना. लाली ने एक घंटे में छह डिश तैयार कर डाली. इसे कहते हैं अपने के बाद अपनापन.

**************************************************************

शाहिद-करीना की परेशानी

शाहिद कपूर और करीना कपूर को शायद किसी सफ़र में इतनी तकलीफ़ नहीं हुई होगी जितनी उन्हें 26 मई को दिल्ली से मुंबई आने में हुई.

शाहिद कुल्लू में शूटिंग कर रहे थे

दिल्ली एयरपोर्ट में उन्हें विमान उड़ने का छह घंटे तक इंतज़ार करना पड़ा. वैसे दिल्ली हवाई अड्डे में उस दिन बहुत समस्याएँ थी.

करीना और शाहिद तो मुंबई पहुँच गए लेकिन तुषार कपूर तो उस रात मुंबई आ ही नहीं पाए क्योंकि उनकी उड़ान कैंसिल हो गई.

तुषार शूटआउट ऐट लोखंडवाला के प्रोमोशन के लिए दिल्ली गए थे जबकि शाहिद और करीना कुल्लू मनाली में यूटीवी की फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे.

**************************************************************

मेघना नायडू की शिकायत

मेघना नायडू के ख़िलाफ़ प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में शिकायत की गई और शिकायत की निर्माता-निर्देशक मोहन बग्गड़ ने.

मेघना को कुछ पैसे वापस करने को कहा गया

मोहन बग्गड़ का कहना था की मेघना ने उन्हें हाँ बोलने के बाद उनकी फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया.

ये सब एक लाख रुपए बतौर साइनिंग अमाउंट के लेने के बाद हुआ. जिससे मोहन बग्गड़ काफ़ी नाराज़ थे. फ़िल्म प्रोड्यूसर्स के एसोसिएशन इम्पा ने इस मामले की सुनवाई की.

बग्गड़ के अनुरोध पर हुई सुनवाई के बाद ये फ़ैसला हुआ कि मेघना नायडू को साइनिंग अमाउंट के आधे रुपए निर्माता-निर्देशक को लौटाने पड़ेंगे.

**************************************************************

गोल और गोलललललल

यूटीवी की फ़िल्म का नाम है गोल

विवेक अग्निहोत्री यूटीवी के लिए गोल बना रहे हैं. पर गोल के नाम से एक और फ़िल्म बन रही है. फ़र्क सिर्फ़ इतना है कि उसका टाइटिल सीधे और सरल गोल की बजाए गोलललललललल है.

ये गोललललललल बिल्कुल वैसा है जैसा कि आप किसी के गोल मारने पर चिल्ला उठते हैं. यूटीवी की गोल में अगर जॉन अब्राहम हैं तो दूसरी गोलललललल एक एनिमेशन फ़िल्म है.

इस फ़िल्म में बेन किंग्सले, कैथरीन ज़ीटा जोन्स और माइकल डगलस जैसे स्टार्स की आवाज़ में डायलॉग सुनने को मिलेंगे.

सलमान खानघर बैठे सल्लू मियाँ
सलमान ख़ान आजकल घर बैठे हुए हैं. फ़िल्म की शूटिंग नहीं कर रहे. लेकिन क्यों.
चीनी कमचीनी कम से परेशानी
चीनी कम रिलीज़ के लिए तैयार है लेकिन क्यों हैं परेशान इसके निर्माता.
रानी मुखर्जी और सैफ़ अली ख़ानहम-तुम की क़रीबी?
सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी के दोस्तों ने दोनों को क़रीब लाने की ठानी.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चनशादी के लड्डू
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के लड्डू इंडस्ट्री के कई लोगों को कड़वे लग रहे हैं.
सलमान ख़ानसल्लू के बाल की खाल
सलमान ख़ान दुबई क्या गए. बाल की खाल निकालने वाले कहानी गढ़ने लगे.
उपेन पटेलबाप बड़ा या भैया
उपेन पटेल निर्देशक सुनील दर्शन को पिता तुल्य कह रहे हैं लेकिन इसमें ख़तरा भी है.
अनिल कपूरऐसी उलझन....
इन दिनों अनिल कपूर उलझन में हैं और उलझन भी ऐसी की सुलझ नहीं रही.
इससे जुड़ी ख़बरें
क्या है क्रॉसओवर सिनेमा की परिभाषा?
26 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'कजरी' पर आमिर ख़ान को नोटिस
25 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऑफ़कॉम ने की बिग ब्रदर की आलोचना
25 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लेस्टर बना ब्रिटेन का 'करी कैपिटल'
24 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सरदार जैसे रोल के लिए तड़प रहा हूँ'
24 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'लुप्त हो रही हैं मानवीय भावनाएँ'
22 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>