BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 अप्रैल, 2007 को 12:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सलमान ख़ान के बाल की खाल

सलमान ख़ान और ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय के साथ सलमान की हम दिल दे चुके सनम काफ़ी चली थी
सलमान ख़ान हाल ही में दुबई गए थे. अपने बालों के सिलसिले में. लेकिन बाल की खाल निकालने वालों का तो ये भी कहना है कि सलमान के पास पुरानी गर्लफ़्रेंड ऐश्वर्या राय की शादी के वक़्त मीडिया से बचने का इससे अच्छा तरीक़ा और कुछ नहीं था.

ख़ैर चलिए दुबई और बाल के मेल के बारे में हम बताते हैं. सलमान ने एक साल पहले अपने बाल दुबई में ही ट्रांसप्लांट कराए थे. अब बोनी कपूर की नई फ़िल्म के लिए सलमान कुछ अलग हेयर स्टाइल रखना चाहते हैं और उसी सिलसिले में वे दुबई गए.

उनके साथ बोनी के बेटे और सलमान के गहरे दोस्त अर्जुन कपूर भी थे. दुबई से सलमान ने बोनी को भी बुलवाया उनके बालों का ट्रांसप्लांट करवाने. लेकिन बोनी वहाँ नहीं गए.

उन्हें किसी फ़िल्म में काम थोड़े ही करना है कि सर पर ज़्यादा बालों की ज़रूरत पड़े.

*************************************************************

रेशमिया का धमाका

पहले आशा भोंसले से हाथ मिलाए और अब हिमेश रेशमिया अपनी नई फ़िल्म को लेकर एक और धमाका करने जा रहे हैं.

आपका सुरूर का संगीत पाकिस्तान में रिलीज़ होगा

हिमेश की बतौर एक्टर फ़िल्म आप का सुरूर भारत की पहली फ़िल्म होगी जिसका संगीत पाकिस्तान में आधिकारिक रूप से रिलीज़ होगा.

वर्षों से ना तो भारत की फ़िल्में पाकिस्तान में रिलीज़ होती हैं और ना ही हिंदुस्तानी फ़िल्मों का संगीत. ये बात अलग है हिंदी फ़िल्मों की पाइरेटेड वीसीडी, डीवीडी और ऑडियो सीडी पाकिस्तान में खुलेआम मिलती है.

इसकी वजह से जो पैसा इंडस्ट्री के पास आना चाहिए वो ग़लत हाथों में पहुँच जाता है. लेकिन टी-सिरीज़ के भूषण कुमार ने पाकिस्तान के साथ आपका सुरूर की ऑडियो कैसेट और सीडी रिलीज़ करने का समझौता कर लिया है.

भारत में इस फ़िल्म का संगीत अगले सप्ताह निकलेगा और उसके दो दिन बाद पाकिस्तान में भी इसकी आधिकारिक सीडी और कैसेट मिलेंगी.

*************************************************************

विवाह के बाद क्या

सूरज बड़जात्या की विवाह चलने के बावजूद उन्होंने कोई नई फ़िल्म शुरू नहीं की है.

विवाह के बाद नई फ़िल्म नहीं शुरू की है सूरज ने

वो इसलिए कि अब बड़जात्या परिवार की कंपनी राजश्री भी यश चोपड़ा, सुभाष घई, रामगोपाल वर्मा और कुछ अन्य निर्माताओं की तरह एक या दो नहीं बल्कि चार-पाँच फ़िल्में साथ में बनाएगी.

यही वजह है कि सूरज अभी ख़ुद के निर्देशन में बनने वाली नई फ़िल्म में व्यस्त नहीं हुए हैं. वो दूसरों के निर्देशन में बनने जा रही फ़िल्मों की कहानियों पर बैठे हैं और वो काम ज़ोर-शोर से चल रहा है.

ऐसा लगता है अगले साल राजश्री प्रोडक्शन की दो-तीन फ़िल्में साथ में शुरू होंगी.

*************************************************************

पूनम की पार्टी

पूनम ढिल्लन अगर हर फ़िल्मी पार्टी में नज़र आने में यक़ीन रखती हैं तो ख़ुद पार्टी रखने में भी आगे हैं. 18 अप्रैल को उनकी सालगिरह थी और इसे देखते हुए नूरी गर्ल ने 17 को अपने नए घर में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया.

पूनम ढिल्लन ने अपने बर्थडे पर शानदार पार्टी दी

इस पार्टी में फ़िल्म, थियेटर और टेलीविज़न की दुनिया के उनके कई साथी वहाँ आए थे. ठीक रात 12 बजे पूनम ने बर्थडे केक काटा.

पिछले दिनों उनका अपने ब्वॉय फ़्रेंड सूरी से झगड़ा हो गया था. सूरी हाँगकाँग के हैं. लेकिन माना जा रहा है कि अब वापस सुलह हो गई है. क्योंकि इस पार्टी में सूरी भी शरीक हुए.

उन्होंने पूनम को सबसे पहले हैपी बर्थडे भी कहा. जहाँ आजकल पार्टियों में री-मिक्स गाने बजते हैं वहीं पूनम ने पुराने गाने बजाकर अपने दोस्तों को ख़ुश कर दिया.

*************************************************************

भोजपुरिया स्पाइडरमैन

भोजपुरी में डब होगी स्पाइडरमैन-थ्री

हॉलीवुड की फ़िल्में हिंदी में डब होकर भारत में रिलीज़ होती हैं. ये तो पुरानी बात है. कुछ वर्षों से ये फ़िल्में तमिल और तेलुगू में भी डब होने लगी हैं.

लेकिन स्पाइडरमैन-थ्री को ना सिर्फ़ हिंदी, तमिल और तेलुगू में बल्कि भोजपुरी में भी डब किया गया है. जी हाँ, स्पाइडरमैन इस बार भोजपुरी में भी बात करेगा. का समझे.

और पता है भोजपुरी डायलॉग किसकी आवाज़ में डब हुए हैं. भोजपुरी फ़िल्मों के सुपरस्टार रवि किशन की आवाज़ में.

*************************************************************

शॉर्टकट में अनिल

अनिल कपूर एक साथ दो-दो नाव में सवार होने में यक़ीन नहीं करते. अपनी नई फ़िल्म शॉर्टकट में अनिल एक हीरो की भूमिका निभाने वाले थे.

अनिल कपूर बना रहे हैं शॉर्टकट

लेकिन ऐन वक़्त पर उन्होंने अक्षय खन्ना के साथ अरशद वारसी को साइन कर लिया. अनिल कहते हैं- अगर मैं एक्टिंग भी करने लग गया तो निर्माण का काम ठीक से नहीं कर पाऊँगा.

शॉर्टकट में पहली बार लेखक-निर्देशक अनीस बज़्मी और लेखक-निर्देशक नीरज वोहरा साथ में काम करेंगे. जहाँ कहानी और पटकथा अनीस बज़्मी ने लिखी है, वहीं फ़िल्म के निर्देशक हैं नीरज वोहरा.

फ़िल्म के संवाद दोनों ने मिल कर लिखे हैं. शंकर-एहसान-लॉय ने शॉर्टकट के दो गाने रिकॉर्ड भी कर लिए हैं और गाने सुनने के बाद लगता है कि फ़िल्म का टाइटिल ट्रैक तो हिट होगा ही.

अनिल के अनुसार इस फ़िल्म की कहानी आज की कहानी है जब हर कोई कामयाब बनने के लिए शॉर्टकट अपनाना चाहता है.

अभिषेकअभिषेक-ऐश्वर्या की शादी
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गए हैं.
उपेन पटेलबाप बड़ा या भैया
उपेन पटेल निर्देशक सुनील दर्शन को पिता तुल्य कह रहे हैं लेकिन इसमें ख़तरा भी है.
अनिल कपूरऐसी उलझन....
इन दिनों अनिल कपूर उलझन में हैं और उलझन भी ऐसी की सुलझ नहीं रही.
नाना पाटेकरनाना का भी भाव बढ़ा
नाना पाटेकर अब एक फ़िल्म के लिए डेढ़ से दो करोड़ रुपए मांगने लगे हैं.
अभिषेकअभिषेक का बेंटले प्रेम
अभिषेक इनदिनों तोहफ़े में मिली बेंटले कार चलाते नहीं थकते.. साथ में होती हैं ऐश.
श्रीदेवीश्रीदेवी की वापसी?
फ़िल्मफ़ेयर समारोह में जलवा बिखेरने वाली श्रीदेवी की वापसी की अटकलें.
इससे जुड़ी ख़बरें
ये हम नहीं... एक तस्वीर
14 अप्रैल, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>