BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 अप्रैल, 2007 को 10:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिल्पा-गियर चुंबन विवाद अदालत पहुँचा

शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गियर
रिचर्ड गियर ने सार्वजनिक रूप से शिल्पा शेट्टी को चूम लिया
सार्वजनिक रूप से चुंबन को लेकर चर्चा में आए हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर और हिंदी फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अब क़ानूनी विवाद में भी फंस सकते हैं.

जयपुर की एक अदालत में इन दोनों के विरुद्ध 'सार्वजनिक स्थान पर भद्दा प्रर्दशन करने की शिकायत' पेश की गई है.

हालांकि अदालत की ओर से तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अदालत ने कार्रवाई करने से पहले उस कार्यक्रम के दृश्यों की सीडी तलब की है जिसमें ये घटना रिकॉर्ड की गई है.

अदालत ने एक प्राइवेट चैनल को इन दृश्यों की सीडी पेश करने का आदेश दिया है. 25 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई होगी.

विवाद

दरअसल यह विवाद शुरू हुआ दिल्ली में ट्रक ड्राइवरों में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के कार्यक्रम के दौरान, जहाँ हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर और शिल्पा शेट्टी मौजूद थे.

कार्यक्रम के दौरान गियर उत्साहित हो गए और उन्होंने शिल्पा शेट्टी को मंच पर आलिंगनबद्ध कर उनका चुंबन लिया.

गियर की इस हरकत से शिल्पा शेट्टी भी हतप्रभ रह गईं थीं और उन्होंने कहा था कि 'यह कुछ ज्यादा हो गया.'

इसके बाद देश के कुछ हिस्सों में इस बात को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी शुरू हो गया. वहीं इस मामले के तूल पकड़ने पर फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कार्रवाई

अदालत ने यह कार्रवाई तब की, जब स्थानीय वकील पूनमचंद भंडारी ने एक आपराधिक परिवाद दायर कर गियर और शेट्टी की शिकायत की.

भंडारी के मुताबिक गियर और शिल्पा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत दंडनीय अपराध किया है.

इस मामले में आरोप साबित हो जाने पर दोषी को तीन माह तक की सज़ा हो सकती है.

भंडारी ने अदालत में कहा कि वे गियर को शिल्पा का सार्वजनिक आलिंगन करने और बाहों में भरने के दृश्य से बहुत खिन्न हुए हैं.

उन्होंने अख़बारों में छपी कतरनों को भी अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया और गवाहों के नाम भी बताए.

इससे जुड़ी ख़बरें
शादी-वादी, प्यार-व्यार! अभी तो नहीं
10 अक्तूबर, 2003 को | पत्रिका
'मुझसे शादी करोगी, शिल्पा?'
05 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>