|
प्रिंस विलियम और केट की प्रेम डोर टूटी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के युवराज चार्ल्स के बड़े बेटे प्रिंस विलियम का उनकी प्रेमिका केट मिडल्टन से संबंध टूट गया है. प्रिंस विलियम और केट मिडिल्टन के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और एक समय तो ऐसी चर्चा भी थी कि जल्द ही दोनों की सगाई हो सकती है. दोनों के संबंध ख़त्म होने की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है लेकिन लंदन से प्रकाशित टेबलॉयड 'द सन' के अनुसार दोनों ने मिलकर यह फ़ैसला किया है. बीबीसी के संवाददाता पीटर हंट के अनुसार सेंट एंड्रयूस यूनिवर्सिटी में मिलने के बाद से ही दोनों मीडिया की वजह से काफ़ी दबाव में रहते थे. इसके अलावा प्रिंस विलियम के डॉर्सेट में सैन्य कैंप में जाने और केट के लंदन में ही रहने से भी दोनों के संबंधों में तनाव आया. बीबीसी के संवाददाता निकोलस विचेल का कहना है कि दोनों के संबंध काफ़ी स्थायी लग रहे थे और ऐसे में उनका अलगाव चौंकाने वाला है. 'जुदाई से बढ़ी खाई' उनका मानना है कि प्रिंस विलियम का डॉर्सेट सैन्य कैंप में जाना दोनों का नाता टूटने में में काफ़ी अहम रहा है. ब्रितानी टेबलॉयड अख़बार 'द सन' के अनुसार उसके बाद से दोनों की सप्ताह में एक बार से अधिक मुलाक़ात नहीं हो रही थी. बीबीसी संवाददाता निकोलस विचेल ये भी कहते हैं कि अलग होने का फ़ैसला केट से ज़्यादा विलियम का होगा क्योंकि इससे पहले राजकुमार विलियम कह चुके हैं कि शादी के लिए अभी वे छोटे हैं.
केट और प्रिंस विलियम के प्यार के चर्चे काफ़ी समय से सुर्खियों में थे और मीडिया दोनों, ख़ासकर केट के पीछे लगा रहता है. इसी महीने की शुरू में केट ने 'डेली मिरर' अख़बार में अपनी तस्वीर छपने के बाद शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अलावा लंदन के एक नाइट क्लब में फ़ोटोग्राफरों को केट की तस्वीर लेने से रोकने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी थी. राजकुमार विलियम ने फ़ोटोग्राफ़रों से अपील भी की थी कि उनकी प्रेमिका को तंग न करें. सैंथर्स्ट स्थित रॉयल सैन्य अकादमी में विलियम की पासिंग ऑउट परेड में महारानी एलिजाबेथ, ड्यूक ऑफ एडिनबरा और युवराज चार्ल्स के साथ केट भी मौजूद थीं. यह पहला मौक़ा था जब केट शाही परिवार के साथ किसी सार्वजिनक आयोजन मे शामिल हुई थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें डायना की मौत के कारण जूरी सुनेगी02 मार्च, 2007 | पहला पन्ना सेना के साथ इराक़ जाएंगे राजकुमार हैरी22 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'डायना-डोडी की हत्या नहीं की गई'14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना डायना की 'मौत की साज़िश' पर फ़िल्म11 फ़रवरी, 2006 | पत्रिका चार्ल्स की शादी में महारानी नहीं होंगी23 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना 'नाज़ी पोशाक' पर प्रिंस हैरी ने माफ़ी मांगी13 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना डायना पर पुस्तक: राजकुमार नाराज़, लेखक को नाज़24 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||