|
डायना की 'मौत की साज़िश' पर फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस में सड़क दुर्घटना में मारी गईं ब्रितानी राजकुमारी डायना के जीवन पर एक फ़िल्म बन रही है. यह फ़िल्म एक किताब पर आधारित है जिसमें दावा किया गया है कि डायना की मौत के लिए ख़ुफ़िया एजेंसियाँ ज़िम्मेदार थीं. 'हिडन ट्रूथ' नाम की इस फ़िल्म में दिखाया जाएगा किस तरह अमरीकी एजेंसियों सीआईए और एफ़बीआई ने उनकी मौत की साज़िश रची. यह फ़िल्म जॉन किंग और जॉन बेवरिज की किताब- 'प्रिंसेस डायनाः हिडेन इविडेंस' पर आधारित है. 28 लाख पाउंड (लगभग 21 करोड़ रूपए) की लागत से बन रही फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं विलियम पी कार्टरिज जिन्होंने पहले 'एडुकेटिंग रीटा' जैसी फ़िल्में बनाई हैं. इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता लेन एवन्स ने बताया है कि अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि मुख्य भूमिकाएँ किन कलाकारों को दी जाएँगी. विज़न इन प्रोडक्शन की इस फ़िल्म की शूटिंग अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगी. दुर्घटना राजकुमारी डायना का निधन 1997 में फ्रांस में एक कार दुर्घटना में हो गया था, उनके साथ उनके अंतरंग मित्र डोडी अल फयद की भी मौत हो गई थी. राजकुमारी डायना की मौत हमेशा से विवादों में घिरी रही है, फ्रांसीसी अधिकारी इस मामले की जाँच करने के बाद कह चुके हैं कि वह एक दुर्घटना ही थी. लेकिन तरह-तरह की विरोधाभास भरी जानकारियाँ सामने आती रही हैं और अटकलों का बाज़ार आज तक गर्म है. यही वजह है कि आठ वर्ष बाद भी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पूर्व प्रमुख लॉर्ड स्टीवंस के नेतृत्व में राजकुमारी डायना की मृत्यु की जाँच चल रही है. पिछले महीने लॉर्ड स्टीवंस ने कहा था कि डायना की मौत की जाँच उन्होंने जितना सोचा था उससे कहीं अधिक जटिल है. फ़िल्म निर्माता डायना की लोकप्रियता और उनकी मृत्यु से जुड़े रहस्यों की वजह से 'हिडेन ट्रूथ' की सफलता की उम्मीद कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मृत्यु के समय 'गर्भवती नहीं थीं' डायना07 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना डायना की मौत की जाँच शुरू06 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना डायना के ऑडियो टेप का प्रसारण05 मार्च, 2004 | पहला पन्ना डायना, डोडी मामले में तीन फ़ोटोग्राफ़र बरी28 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना डायना पर विवादास्पद पुस्तक बाज़ार में27 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना 'डायना को दुर्घटना का आभास था'20 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||