BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 अक्तूबर, 2003 को 08:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डायना पर विवादास्पद पुस्तक बाज़ार में
पॉल बरेल
पॉल बरेल के अनुसार शाही परिवार राजकुमारों का इस्तेमाल कर रहा है

ब्रिटेन में पूर्व शाही बटलर पॉल बरेल की राजकुमारी डायना पर विवादास्पद पुस्तक 'ए रॉयल ड्यूटी' सोमवार को बाज़ार में आई है.

ब्रिटेन के शाही परिवार की तमाम आपत्तियों और बयानबाज़ियों के बावजूद पॉल बरेल ने इस पुस्तक को बाज़ार में उतारा है.

बरेल ने बीबीसी के साथ एक ख़ास बातचीत में कहा कि डायना के बेटों - राजकुमार विलियम और हैरी की भावनाओं का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है.

पिछले दिनों राजकुमार विलियम और हैरी ने बरेल पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे उन्हें उनकी माँ डायना के बारे में ग़लत जानकारी देना बंद करें.

ब्रिटेन के अख़बार डेली मिरर ने पिछले दिनों बरेल की किताब के कुछ अंश छापे थे.

इनमें डायना की शादी, तलाक, संबंध और उनकी मौत के बारे में सनसनीख़ेज़ जानकारी दी गई थी.

इसके बाद से ही शाही परिवार और बरेल के बीच बयानबाज़ी भी चल रही है.

संबंध

बीबीसी के साथ बातचीत में बरेल ने माना कि अगर शाही परिवार से उन्हें एक फ़ोन भी आ जाता तो शायद यह पुस्तक कभी नहीं छपती.


 मेरा मानना है कि इन बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके पीछे महल के साथ-साथ वे लोग हैं, जिन्होंने उनकी माँ के साथ भी यही सब कुछ किया था

पॉल बरेल

सालों तक बकिंघम पैलेस की सेवा में रहे बरेल का पिछले साल शाही परिवार से संबंध तब टूट गया था, जब उन पर चोरी के आरोप लगाए गए.

लेकिन बरेल का कहना है कि यह उन पर लगाए गए आरोपों का बदला नहीं, बल्कि राजकुमारी डायना को श्रद्धांजलि है.

राजकुमार विलियम और हैरी के बयान पर बरेल ने कहा कि अब वे बालिक हो गए हैं, लेकिन अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है.

बरेल ने कहा, "मेरा मानना है कि इन बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके पीछे महल के साथ-साथ वे लोग हैं, जिन्होंने उनकी माँ के साथ भी यही सब कुछ किया था."

बरेल ने माना कि अगर शाही परिवार की ओर से उन्हें एक फ़ोन भी आ जाता, तो आज यह सब कुछ नहीं होता, जो हो रहा है.

उन्होंने कहा, "अगर वहाँ से एक भी फ़ोन आ जाता, तो स्थिति अलग ही होती. अगर दोनों बच्चे फ़ोन करके ये कहते कि पॉल हमें खेद है कि आपके मुक़दमे के दौरान हम कुछ नहीं कर पाए. उस समय हमारे हाथ बँधे थे, तो सब कुछ फिर से ठीक हो जाता."

बाद में ऐसी ख़बरें भी आई कि पॉल को मनाने के लिए राजकुमार विलियम उनसे मिलने तक को तैयार थे.

बरेल ने ये भी संकेत दिए कि उनकी दूसरी किताब भी आ सकती है.

पुस्तक के प्रकाशक पेंग्विन के टॉम वेल्डन ने बीबीसी को बताया कि राजकुमारों को इस पुस्तक से घबराने की कोई बात नहीं है.

उन्होंने कहा, "जब राजकुमार विलियम और हैरी इस पुस्तक को पढ़ेंगे, तो उनका नज़रिया बदल जाएगा."

उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में राजकुमारी डायना, रानी और एडिनबर्रा के ड्यूक का सकारात्मक चित्रण किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>