|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'डायना को दुर्घटना का आभास था'
कार दुर्घटना में मारी गईं ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के एक निजी कर्मचारी ने दावा किया है कि डायना को दुर्घटना के दस महीने पहले ही इस बात का डर हो गया था कि उनकी कार के ब्रेक से छेड़छाड़ की जाएगी. राजकुमारी डायना के बटलर पॉल बरेल का कहना है कि डायना ने कथित तौर पर एक पत्र में उन्हें इस बात की जानकारी दी थी. डायना ने इस पत्र में कहा,"मेरे जीवन का ये दौर सबसे ख़तरनाक है". ये भी दावा किया जा रहा है कि उन्होंने किसी ऐसे व्यक्ति का नाम भी ज़ाहिर किया जो उनकी 'कार के दुर्घटनाग्रस्त होने, ब्रेक फ़ेल होने और सिर में गंभीर चोट लगने' की योजना बना रहा था. पत्र में जिस व्यक्ति का ज़िक्र किया गया है उसका नाम अख़बार में क़ानूनी कारणों से प्रकाशित नहीं किया गया है. पत्र
ये पत्र सोमवार को इंग्लैंड के अख़बार 'डेली मिरर' में प्रकाशित किया गया है. इस कथित पत्र में ये भी कहा गया है कि राजकुमारी डायना को ये लगा कि उनकी कार में छेड़छाड़ की योजना राजकुमार चार्ल्स की शादी का रास्ता साफ़ करने के लिए तैयार की गई थी. बताया जा रहा है कि ये पत्र अक्तूबर 1996 में चार्ल्स और डायना के तलाक़ के कुछ महीने पहले लिखा गया था. इकतीस अगस्त 1997 को पेरिस में पों द अल्मा नाम की एक सुरंग में हुई दुर्घटना में डायना और उनके मित्र डोडी अल फयद मारे गए थे. 1999 में फ़्रांस में हुई एक जाँच में डायना की मर्सीडीज़ कार चला रहे ड्राइवर हेनरी पॉल को इस दुर्घटना का ज़िम्मेदार ठहराया गया था और कहा गया था कि वे शराब पीकर काफ़ी तेज़ी से कार चला रहे थे. इस साल अगस्त में ब्रिटेन में भी इस सिलसिले में पहली आधिकारिक जाँच की घोषणा की गई. पॉल बरेल पॉल बरेल पर पिछले वर्ष डायना की संपत्ति चुराने का आरोप लगा था. बाद में ब्रिटेन की महारानी के हस्तक्षेप के बाद उनका मुक़दमा ख़त्म किया गया. पॉल बरेल अभी अमरीका में हैं और उन्होंने एक बयान जारी करके कहा है कि राजकुमारी डायना की मौत के बाद से उन्होंने घटनाक्रम पर गहरी निगाह रखी है. उन्होंने कहा,"मुझे पता है कि जिन बातों के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह सच हैं वे दरअसल सच से बहुत दूर हैं". उन्होंने कहा कि इस कथित पत्र का उल्लेख उन्होंने अपनी आने वाली किताब 'ए रॉयल ड्यूटी' में डालने का फ़ैसला किया है. पॉल का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगा कि राजकुमारी की उस लड़ाई को लड़ने वाला कोई होना चाहिए जो लड़ाई वे ख़ुद नहीं लड़ सकीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||