|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डायना की मौत की जाँच शुरू
क़रीब सात साल पहले ब्रिटेन की राजकुमारी डायना और उनके मित्र डोडी अल फ़यद की मौत के बारे में लगाई जा रही अटकलों की जाँच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करेंगे. मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर सर जॉन स्टीवेंस इस बात की जाँच करेंगे कि यह महज एक दुर्घटना थी या और कुछ. जाँचकर्ता माइकल बर्जेस ने इस मामले की जटिलता को देखते हुए तहक़ीक़ात को 2005 तक के लिए स्थगित कर दिया था. डोडी अल फ़यद की मौत की अलग से जाँच शुरू होगी. यह भी पता चला है कि डायना के पूर्व बटलर पॉल बरेल जाँच समिति के सामने उस कथित पत्र को सौंपेंगे जिसमें डायना ने दावा किया था कि उन्हें एक दुर्घटना में मारने की साज़िश रची जा रही थी. यह पहला मौक़ा होगा कि ब्रितानी अधिकारी औपचारिक रूप से डायना और डोडी की मौत की जाँच करेंगे. इससे पहले फ़्रांस में हुई जाँच में यह कहा गया था कि उनका ड्राइवर नशे में धुत था और गाड़ी काफ़ी तेज़ी से चला रहा था. अटकलें सर जॉन स्टीवेंस को इस पहलू की जाँच सौंपने की घोषणा करते हुए बर्जेस ने कहा, "मैं जानता हूँ कि यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये मौत सीधी-सादी सड़क दुर्घटना नहीं है."
उन्होंने कहा कि स्टीवेंस की जाँच से इसमें सहायता मिलेगी की कि क्या दुर्घटना को लेकर चल रही अफवाहों की पड़ताल करने की ज़रूरत है या नहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस को महत्वपूर्ण गवाहों से पूछताछ करने को कहा जाएगा ताकि उनके सबूतों की प्रासंगिकता के बारे में फ़ैसला किया जा सके. इस बारे में डोडी के पिता मोहम्मद अल फ़यद ने कहा कि हम पिछले छह सालों से इसी का इंतज़ार कर रहे थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि आख़िरकार सच पर रोशनी पड़ सकती है. मोहम्मद अल फ़यद का कहना है कि डायना और उनके बेटे डोडी की मौत एक साज़िश का हिस्सा था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||