|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मृत्यु के समय 'गर्भवती नहीं थीं' डायना
राजकुमारी डायना की मौत के बाद हुई जाँच पर नज़र रखने वाले एक शाही डॉक्टर का कहना है कि मौत के समय उनके गर्भवती होने की बात झूठ है. डॉक्टर जॉन बर्टन ने टाइम्स अख़बार से बातचीत में कहा, "जब उनकी जाँच हो रही थी तो दरअसल मैं वहाँ मौजूद था. मुझे पता है कि वह गर्भवती नहीं थीं." इस बारे में अफ़वाहों ने एक बार फिर तब जोर पकड़ा था जब डायना के साथ ही मौत का शिकार हुए उनके मित्र डोडी अल फ़यद के पिता मोहम्मद अल फ़यद ने स्कॉटलैंड की एक अदालत में अपील दाख़िल कर मौत की जाँच करने के लिए कहा था. डॉक्टर बर्टन ने इस बात को ख़ारिज कर दिया कि डायना का गर्भवती होना ही उनकी मौत की वजह बनी. डॉक्टर बर्टन और एक अन्य व्यक्ति ही डायना के पोस्टमॉर्टम के वक़्त वहाँ मौजूद थे. उनका कहना था कि डायना तो सिर्फ़ छह हफ़्ते पहले ही डोडी से मिली थीं. पेरिस में 1997 में एक कार दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई थी. फ़्रांस में हुई जाँच का कहना है कि दुर्घटना की वजह उनका ड्राइवर था जो नशे में धुत था और काफ़ी तेज़ी से गाड़ी चला रहा था. जाँच शुरू इस बीच ब्रिटेन में मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर सर जॉन स्टीवेंस इस बात की जाँच करेंगे कि यह महज एक दुर्घटना थी या और कुछ. जाँचकर्ता माइकल बर्जेस ने इस मामले की जटिलता को देखते हुए तहक़ीक़ात को 2005 तक के लिए स्थगित कर दिया था. डोडी अल फ़यद की मौत की अलग से जाँच शुरू होगी. यह भी पता चला है कि डायना के पूर्व बटलर पॉल बरेल जाँच समिति के सामने उस कथित पत्र को सौंपेंगे जिसमें डायना ने दावा किया था कि उन्हें एक दुर्घटना में मारने की साज़िश रची जा रही थी. यह पहला मौक़ा होगा कि ब्रितानी अधिकारी औपचारिक रूप से डायना और डोडी की मौत की जाँच करेंगे. इस बारे में डोडी के पिता मोहम्मद अल फ़यद ने कहा कि वह पिछले छह सालों से इसी का इंतज़ार कर रहे थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि आख़िरकार अब सच पर रोशनी पड़ सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||