| डायना के ऑडियो टेप का प्रसारण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी टेलीविज़न चैनल एनबीसी ने पहली बार राजकुमारी डायना का वह ऑडियो टेप को प्रसारित किया है जिसमें वे शादी टूटने से लेकर अपने आत्महत्या के प्रयासों तक की चर्चा कर रही हैं. इस टेप में राजकुमारी डायना ने अपने पति और ब्रिटेन की राजगद्दी के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स के कैमिला पार्कर बोल्स से प्रेम संबंधों के बारे में बहुत कड़ुवाहट के साथ बात की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस प्रेम संबंध के कारण उनका अवसाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने ख़ुद अपनी जान लेने की कोशिश भी की. कहा जाता है कि यह टेप 1992 से 1993 के बीच राजकुमारी डायना ने एंड्र्यू मार्टन को केन्सिंगटन पैलेस में रिकॉर्ड करवाया था. उल्लेखनीय है कि एंड्र्यू मार्टन ने इस टेप का उपयोग अपनी किताब 'डायना : हर ट्रू स्टोरी' में किया था. इस टेप में डायना ने ये बताया है कि किस तरह उनका दिल बचपन से ही टूटता रहा और वे हमेशा दुखी रहीं. उन्होंने कहा, ''मेरे माता-पिता हमेशा अपने मसले हल करने में जुटे रहे और मैं बचपन में बहुत नाख़ुश रही.'' राजकुमारी डायना ने कहा, ''मैने अपने पिता को अपनी माँ को थप्पड़ मारते फिर अपनी माँ को ज़मीन पर पड़े बुरी तरह रोते हुए देखा.'' शादी ने दुख बढ़ाया इस टेप के मुताबिक़ राजकुमार चार्ल्स से विवाह का प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद उनके जीवन में खुशहाली बढ़ने के बजाय दुख बढ़ गया.
उनका कहना था कि उन्होंने प्रिंस चार्ल्स और कैमिला पार्कर की फ़ोन पर होने वाली बातें कई बार सुनी थीं और उन्हें इस प्रेम के बारे में पता था. राजकुमारी डायना ने टेप में कहा है कि इस प्रेम संबंध के कारण ही भूख संबंधित उनकी बीमारी बढ़ गई. उनका कहना है कि उन्हें जो भी मिला वे खाती रहीं और आख़िर में बीमार पड़ गईं. 1981 में राजकुमारी डायना और प्रिंस चार्ल्स की शादी हुई जिसे देखने के लिए दस लाख लोग आए थे. इस शादी के बारे में वे कहती हैं, ''मैं उस दिन बेहद शांत थी, उस भेड़ की तरह जिसको काटा जाने वाला हो.'' उनके लिए कैमिला पार्कर को अपनी शादी में देखना भी पीड़ादायक था. वे बताती हैं कि हनीमून के दौरान उनकी अधिक खाने की बीमारी और बढ़ गई और वे यह जानकर सदमें में थीं कि हनीमून के दौरान पढ़ने के लिए प्रिंस चार्ल्स आठ उपन्यास लेकर गए थे. मीडिया ने जिस तरह से उन पर ध्यान केंद्रित रखा उसने भी डायना को परेशान किया और प्रेस के साथ उनके संबंध बेहद ख़राब रहे. वे कहती हैं, ''मैं अपने आप से घृणा करने लगी और मुझे लगा कि मैं चार्ल्स के लायक नहीं थी.'' आत्महत्या की कोशिश टेप में उन्होंने कहा है कि उनके पति ने उनके जीवन को असुविधाजनक बनाने की हर संभव कोशिश की. वे कहती हैं, ''लोग मुझे एक जादुई राजकुमारी की तरह चाहते थे जो आए और उनको छू ले तो उनके सारे ग़म मिट जाएँ.'' ''लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि मैं भीतर से कितनी पीड़ा में थी कि मैं उतनी अच्छी नहीं थी.'' उनका कहना है कि उन्होंने अपनी कलाई रेज़र ब्लेड से काट ली और फिर वे उसे लोगों से छिपाते रहे. इस टेप में उन्होंने यह भी बयान किया है कि 1982 में जब वे विलियम्स को जन्म देने वाली थीं तो उन्होंने किस तरह अपने आपको सीढ़िय़ों से नीचे गिरा लिया था. जब महारानी ने उन्हें गिरे हुए देखा तो वे डर गई थीं. सात घंटों के इस टेप के बारे में माना जाता है कि इन्हें लिखित सवालों के जवाब में गोपनीय ढंग से रिकॉर्ड किया गया होगा. एनबीसी का कहना है कि ये टेप प्रिंस के एक सहायक ने सितंबर 1992 से दिसंबर 1993 के बीच रिकॉर्ड किए गए थे और उसी समय उनका वैवाहिक जीवन संकट के दौर से गुज़र रहा था. टेप का अगला भाग 11 मार्च को प्रसारित होना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||