BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 दिसंबर, 2006 को 08:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'डायना-डोडी की हत्या नहीं की गई'
डायना और डोडी
डायना और डोडी की मौत को बहुत से लोग षडयंत्र मानते हैं
राजकुमारी डायना और उनके मित्र डोडी अल-फ़ायद की मौत को लेकर आई ब्रितानी पुलिस की आधिकारिक जाँच रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों की हत्या नहीं की गई थी.

लॉर्ड स्टीवेंस ने ये रिपोर्ट लंदन में सार्वजनिक की. उन्होंने कहा कि ये एक 'दुर्घटना' थी.

लेकिन डोडी अल-फ़ायद के पिता मोहम्मद अल फ़ायद का कहना है कि वे अब भी मानते हैं कि डायना-डोडी की हत्या की गई थी.

उन्होंने कहा कि जाँच से पहले रिपोर्ट का प्रकाशित किया जाना, जाँच के नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि डायना की गाड़ी का ड्राइवर हेनरी पॉल अनुमति से ज़्यादा गति से गाड़ी चला रहा था. साथ ही ये भी कहा गया है कि ड्राइवर ने अनुमति से ज़्यादा मात्रा में शराब पी रखी थी.

डोडी अल-फ़ायद के पिता मोहम्मद अल-फ़ायद लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि ब्रितानी ख़ुफ़िया एजेंसी ने डायना और डोडी की हत्या करवाई थी क्योंकि दोनों के संबंध शाही परिवार को नागवार गुज़र रहे थे.

'सगाई नहीं'

रिपोर्ट
डायना-डोडी की हत्या नहीं हुई
ये एक दुर्घटना थी
ड्राइवर ने शराब पी रखी थी
डायना की सगाई नहीं हुई थी
डायना गर्भवती नहीं थी

36 वर्षीय राजकुमारी डायना और 42 वर्षीय डोडी अल-फ़यद की मौत 31 अगस्त 1997 में उस समय हुई थी जब उनकी मर्सीडीज़ कार एक सुरंग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

जिस समय यह दुर्घटना हुई फ़ोटोग्राफ़र उनकी कार का पीछा कर रहे थे.

बुधवार को लॉर्ड स्टीवेंस ने रिपोर्ट के बारे में कहा, इसमें कोई शक नहीं कि उस रात क्या हुआ था, इसे लेकर अटकलें लगती रहेंगी. लेकिन वर्तमान में मौजूद प्रमाण इस बात को पुष्ट करते हैं कि हत्या हुई थी.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि राजकुमारी डायना की उस समय न तो सगाई हुई थी और न होने वाली थी और वे गर्भवती भी नहीं थी.

लॉर्ड स्टीवेंस ने अपनी जाँच के दौरान 15 सौ लोगों से गवाहियाँ लीं और कोई 20 हज़ार दस्तावेज़ एकत्रित किए. इस दौरान राजकुमार चार्ल्स, ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा, एमआई 5 और एमआई 6 के प्रमुखों से भी गवाही ली गई.

रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में ड्यूक ऑफ़ एडिनब्र और एमआई 6 के बीच कोई संबंध नहीं है.

जाँच में कुल 40 लाख पाउंड का ख़र्च आया है. इस जाँच समिति में 15 लोग थे और इसने मौत के पीछे षडयंत्र की भी जाँच की है.

जाँच

एक फ़्रांसीसी जाँच में पाया गया था कि कार की दुर्घटना इसलिए हुई थी क्योंकि ड्राइवर कार को नियंत्रण में नहीं रख सका. उस जाँच में पाया गया था कि ड्राइवर ने सीमा से अधिक शराब पी रखी थी और वह बहुत तेज़ कार चला रहा था.

डोडी अल-फ़ायद के पिता मोहम्मद अल-फ़ायद सहित ऐसे बहुत से लोग हैं जो मानते आए हैं कि मौत दुर्घटनावश नहीं हुई थी.

षडयंत्र का एक कोण यह भी है कि कार के ड्राइवर हेनरी पॉल के ख़ून के नमूने बदल दिए गए थे.

इस पर फ़्रांस सरकार ने जाँच करवाई थी और डीएनए टेस्ट से साबित हुआ कि ख़ून के नमूने नहीं बदले गए थे.

एक आरोप यह भी था कि अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए राजकुमारी डायना के फ़ोन टैप कर रही थी. सीआईए ने इसका खंडन कर दिया था.

लॉर्ड स्टीवेंस की रिपोर्ट से युवराज चार्ल्स और उनके बेटों विलियम और हैरी को पहले ही अवगत करा दिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
डायना के ऑडियो टेप का प्रसारण
05 मार्च, 2004 | पहला पन्ना
डायना की मौत की जाँच शुरू
06 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना
'डायना को दुर्घटना का आभास था'
20 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>