|
'डायना की मौत से जुड़े नए सबूत' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की पूर्व राजकुमारी डायना की मौत की जांच कर रहे लंदन के पूर्व पुलिस प्रमुख जॉन स्टीवंस ने कहा है कि नए फोरेंसिक सबूत और गवाह हाथ लगे हैं. नौ साल पहले पेरिस में हुई सड़क दुर्घटना में डायना की मृत्यु हो गई थी. लॉर्ड स्टीवंस का मानना है कि नये सबूतों से जाँच को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी लेकिन उन्होंने सबूतों के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया. लॉर्ड स्टीवंस ने कहा कि उनके नेतृत्व में जाँच टीम के सभी दस सदस्य उन दलीलों की गहराई से पड़ताल करेंगे जिनमें कहा गया है कि डायना की मौत सामान्य दुर्घटना के कारण नहीं हुई थी. फ्रांस सरकार की ओर से हुई जाँच से यह निष्कर्ष निकला था कि डायना के कार चालक ने अधिक शराब पी रखी थी जिसके कारण दुर्घटना हुई. दूसरी ओर ब्रिटेन में अभी भी कुछ लोगों का मानना है कि डायना की मौत के पीछे किसी षडयंत्र की बू आती है. ऐसे लोगों के मुताबिक़ राजकुमारी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में नहीं हुई थी बल्कि उनकी हत्या की गई थी. वर्ष 1997 में हुई इस घटना की जाँच शुरु में माइकल बर्जेस कर रहे थे लेकिन मामले की जटिलता को देखते हुए तहकीकात को 2005 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'डायना को दुर्घटना का आभास था'20 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना डायना की मौत की जाँच शुरू06 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना मृत्यु के समय 'गर्भवती नहीं थीं' डायना07 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना डायना के ऑडियो टेप का प्रसारण05 मार्च, 2004 | पहला पन्ना डायना फ़व्वारे की फ़ुहार शुरू हुई07 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||