|
डायना फ़व्वारे की फुहार शुरू हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ ने दिवंगत राजकुमारी डायना को 'उच्च दर्जे की इंसान' क़रार दिया है. महारानी ने अपनी बहू राजकुमारी डायना की याद में मंगलवार को लंदन के हाइड पार्क में एक आलीशान फ़व्वारे का उद्धाटन किया. महारानी ने यह स्वीकार किया कि राजकुमारी डायना के जीवन में "कठिन दौर" भी आए लेकिन वक़्त बीतने के साथ ही यादें भी धुँधली पड़ने लगती हैं. महारानी ने कहा, "डायना की दुखद मौत ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा था और इसकी वजह यही थी कि डायना का अपने आसपास के माहौल पर असाधारण प्रभाव था." महारानी ने कहा कि राजकुमारी डायना लोगों के जीवन को छूने की ही नहीं बल्कि उन्हें बदलने की भी क्षमता रखती थीं. डायना के भाई अर्ल स्पेंसर, पूर्व पति प्रिंस चार्ल्स, उनके बेटे विलियम और हैरी ने भी फ़व्वारे के उद्घाटन समारोह में शिरकत की. इस फ़व्वारे को बनाने में क़रीब 36 लाख पाउंड की लागत आई है और इसका डिज़ाइन अमरीकी वास्तुकार कैथरीन गुस्तफ़साँ ने तैयार किया. 1997 में डायना की मौत के बाद से पहली बार विंडसर और स्पेंसर परिवार सार्वजनिक मंच पर पहली बार एक साथ इसी फ़व्वारा उद्घाटन समारोह में नज़र आए.
समारोह में औपचारिक भाषणों से पहले प्रिंस चार्ल्स और उनके बेटों ने डायना के भाई अर्ल स्पेंसर से गपशप भी की. अर्ल स्पेंसर ने पत्रकारों से कहा, "मैं ईमानदारी से कह सकता हूँ कि दोनों परिवारों के बीच दरार जैसी ख़बरों को कुछ ज़्यादा ही हवा दी गई है." ग़ौरतलब है कि राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना का वैवाहिक जीवन 15 साल तक चला और 1996 में दोनों का अलगाव हो गया था. अगस्त 1997 में पेरिस में हुए एक कार हादसे में राजकुमारी डायना की मौत हो गई थी. उस हादसे में ब्रिटेन के एक महत्वपूर्ण सुपरस्टोर हैरड्स के मालिक मोहम्मद के बेटे डोडी अल फ़ायेद की भी मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी चैनल पर डायना की तस्वीरें22 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना डायना के ऑडियो टेप का प्रसारण05 मार्च, 2004 | पहला पन्ना मृत्यु के समय 'गर्भवती नहीं थीं' डायना07 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना डायना की मौत की जाँच शुरू06 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना डायना, डोडी मामले में तीन फ़ोटोग्राफ़र बरी28 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना डायना पर विवादास्पद पुस्तक बाज़ार में27 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना डायना पर पुस्तक: राजकुमार नाराज़, लेखक को नाज़24 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना 'डायना को दुर्घटना का आभास था'20 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||