|
अमरीकी चैनल पर डायना की तस्वीरें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में एक टेलीविज़न चैनल ने राजकुमारी डायना की मौत के समय की अप्रकाशित तस्वीरें प्रसारित की हैं. ये तस्वीरें 1997 में उस कार दुर्घटना के ठीक बाद ली गईं जिसमें डायना की मौत हो गई थी. अमरीकी चैनल सीबीएस ने घंटे भर की एक डॉक्यूमेंट्री में दुर्घटना के ठीक बाद ली गई दो तस्वीरें दिखाईं. चैनल का कहना है कि उसने फ्रांस सरकार की 4,000 पन्नों की एक गोपनीय रिपोर्ट से ये तस्वीरें बरामद की हैं और ये असल तस्वीरों की फ़ोटोकॉपियाँ हैं. सीबीएस ने कहा है कि ये तस्वीरें किसी का शोषण करने के लिए प्रसारित नहीं की गईं. मगर दुर्घटना में डायना के साथ ही मारे गए डोडी अल फ़यद के पिता मोहम्मद अल फ़यद ने आरोप लगाया है कि अमरीकी चैनल इस दुर्घटना का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर रहा है. तस्वीरें ये वे तस्वीरें हैं जो पिछले सात साल से रखी थीं और बताया जा रहा था कि इनको प्रकाशित करना सही नहीं होगा. ये तस्वीरें पापरात्ज़ी के नाम से प्रचलित फ़ोटोग्राफ़रों ने ली थीं जिन्हें बाद में फ्रांस सरकार ने ज़ब्त कर लिया. घंटे भर की डॉक्यूमेंट्री में डायना के जीवन के बारे में कुछ भी नई बात नहीं बताई गई. इसमें उन दो तस्वीरों को लगभग 15 सेकेंड तक दिखाया गया जो डायना की कार दुर्घटना के ठीक बाद ली गई थीं. एक तस्वीर में डायना को देखते ही पहचाना जा सकता था. चैनल ने अपने पास इस गोपनीय रिपोर्ट के कुछ हिस्से होने का भी दावा किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||