|
चार्ल्स की शादी में महारानी नहीं होंगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आठ अप्रैल को जब ब्रिटेन के युवराज चार्ल्स की शादी होगी तो उनके दोनों बेटे प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी वहाँ पर होंगे. लंबे समय से प्रिंस चार्ल्स की प्रेमिका कैमिला पार्कर बोल्स के दोनों बच्चे टॉम और लॉरा भी वहाँ होंगे. लेकिन इस मौके पर दो महत्वपूर्ण लोग मौजूद नहीं होंगे दूल्हे के माँ और पिताजी. यानी ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ और उनके पति, ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा प्रिंस फ़िलिप. ब्रिटेन की महारानी के प्रवक्ता ने कहा है कि वो शादी के बाद गिरजाघर में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला पार्कर बोल्स को शुभकामनाएँ देने ज़रूर जाएँगी. प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि विवाह में शामिल न होने का यह अर्थ नहीं है कि महारानी अपने बेटे या कैमिला से नाख़ुश हैं. इतिहासकार सेंट जॉन ऑफ़ फ़ौसली का कहना है कि महारानी का शादी में शामिल न होने का फ़ैसला सही है. वो कहते हैं “मुझे लगता है कि शादी के वक़्त रजिस्ट्री ऑफ़िस न जाने का महारानी का ये फ़ैसला सही है क्योंकि अगर वो जातीं तो इस बात को बहुत प्रचार मिलता. इससे शादी के उस सादगीपूर्ण समारोह से सबका ध्यान हट जाता.” संवाददाताओं का कहना है कि कुछ लोग इसे प्रिंस चार्ल्स के लिए एक झटका मान सकते हैं लेकिन ब्रिटेन की महारानी के प्रवक्ता इसे सही नहीं मानते. प्रवक्ता का कहना था कि महारानी ये फ़ैसला प्रिंस चार्ल्स से बात करने के बाद ही लिया है और दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को एक सादगीपूर्ण तरीके से ही करना चाहते थे.
लेकिन ब्रिटेन के इतिहासकार डेविड स्टार्की कहते हैं "आज तक जो किसी ने नहीं कहा वो ये है कि महारानी और शाही परिवार को आखिरकार एक ही व्यक्ति सलाह देने के लिए ज़िम्मेदार है और वो है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री.” इतिहासकार डेविड स्टार्की आगे कहते हैं कि ये एक बेहद ख़राब फ़ैसला है जिसके लिए प्रिंस चार्ल्स के निवास स्थान क्लैरेंस हाउज़, महारानी के निवासस्थान बकिंघम पैलेस और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के निवास स्थान डाउनिंग स्ट्रीट के अधिकारी ज़िम्मेदार हैं. इस फ़ैसले पर बहस तो बहरहाल जारी रहेगी, लेकिन इस फ़ैसले के बाद अब ब्रिटेन की महारानी को अपने बेटे की दूसरी शादी का वीडियो देखकर ही संतोष करना होगा, वो भी अगर लिया जाता है तो. और हाँ, शादी के बाद वो गिरजाघर में दूल्हा दुल्हन से मिलेंगी और रिसेप्शन में शामिल होंगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||