|
प्रिंस चार्ल्स रचाएँगे कैमिला से ब्याह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स ने घोषणा की है कि वह अपनी युवावस्था की महिला मित्र कैमिला पार्कर बोल्स से शादी करने जा रहे हैं. 56 वर्षीय राजकुमार चार्ल्स और उनकी 57 वर्षीय मित्र कैमिला विवाह आगामी आठ अप्रैल को क्लैरेंस हाउस में होगा. इस विवाह के बाद पार्कर बोल्स को एचआरएच डचेज़ ऑफ़ कॉर्नवेल की पदवी मिल जाएगी. राजकुमारी डायना से प्रिंस चार्ल्स के दो बेटे हैं--युवराज विलियम और हैरी जबकि कैमिला पार्कर के भी दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. युवराज विलियम और हैरी ने इस विवाह पर "बेहद प्रसन्नता" व्यक्त करते हुए कहा उन्हें "भविष्य के लिए बधाई" दी है. प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि वह इन नई जोड़ी पर काफ़ी प्रसन्न हैं और उन्हें बधाई दी है. विपक्षी कंज़रवेटिव पार्टी के नेता माइकल हॉवर्ड और लिबरल डेमोक्रेट नेता चार्ल्स केनेडी ने बी नई जोड़ी को बधाई दी है. राजकुमार चार्ल्स ने कहा है कि वह और उनकी होने वाली पत्नी इस विवाह से बहुत प्रसन्न होंगे. इस शादी के बाद उनके संबंधों पर 1970 से ही होने वाली चर्चाएँ बंद हो जाएंगी. राजगद्दी युवराज चार्ल्स और कैमिला पार्कर बोल्स की शादी की घोषणा के बाद एक बार फिर यह चर्चा तेज़ हो गई है कि राजगद्दी का क्या होगा? राजकुमारी डायना से प्रिंस चार्ल्स का तलाक़ हो चुका था और कैमिला पार्कर से राजकुमार चार्ल्स के प्रेम के चर्चे अख़बारों में आए दिन छपते रहते थे. महारानी एलिज़ाबेथ के बाद प्रिंस चार्ल्स ही राजगद्दी के वारिस हैं, इंग्लैंड में राजा या रानी ही चर्च ऑफ़ इंग्लैंड का सुप्रीम गवर्नर होता है, चर्च ऑफ़ इंग्लैंड विवाह, पुनर्विवाह और तलाक़ के मामले में कड़े नियमों का पालन करने का हामी है. चर्च ऑफ़ इंग्लैंड के कई प्रमुख धर्माधिकारियों ने पहले कहा था कि कैमिला से शादी करने के बाद चर्च ऑफ़ इंग्लैंड के प्रमुख के तौर पर चार्ल्स की नैतिक सत्ता क्षीण हो जाएगी. चर्च ऑफ़ इंग्लैंड के आर्चबिशप ने विवाह के प्रिंस चार्ल्स के फ़ैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इससे राजपरिवार में शांति और ठहराव आएगा. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और विपक्ष के नेता माइकल हावर्ड ने युवराज के इस फ़ैसले का स्वागत किया है और ख़ुशी प्रकट की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||