|
सेना के साथ इराक़ जाएंगे राजकुमार हैरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि शाही राजपरिवार के सदस्य और युवराज चार्ल्स के बेटे राजकुमार हैरी अपनी सेना यूनिट के साथ इस वर्ष इराक़ में नियुक्त किए जाएगे. राजपरिवार के ताज के दावेदारों में राजकुमार हैरी को तीसरा वरीयता क्रम हासिल है. हैरी प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना की दूसरे बेटे हैं. हैरी इस वर्ष अपनी कैवेलरी रेजीमेंट के साथ इराक़ जाएंगे और अपनी रेजीमेंट के सैन्य अभियानों में हिस्सा लेंगे. जारी बयान में कहा गया है कि इराक़ में राजकुमार हैरी एक सामान्य सैनिक कमांडर की हैसियत से काम करेंगे. हैरी 12 सैनिकों और चार बख़्तरबंद गाड़ियों की एक टुकड़ी का नेतृत्व करेंगे. हालांकि इन तथ्यों को सार्वजनिक नहीं किया गया है कि हैरी कहाँ पर नियुक्त किए जाएंगे, कब इराक़ जाएंगे और उनकी भूमिका क्या होगी. इन तथ्यों को सार्वजनिक न करना सुरक्षा के एहतियाती क़दमों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. लंबे अरसे बाद... हैरी को इराक़ भेजने का फैसला चीफ़ ऑफ़ जनरल स्टाफ़ और राजपरिवार के अधिकारियों की ओर से संयुक्त रूप से लिया गया है. इस दौरान राजपरिवार से भी लगातार परामर्श लिया जाता रहा है.
ऐसा 25 वर्ष बाद होगा जब राजपरिवार का कोई वरिष्ठ सदस्य सेना के साथ किसी मोर्चे पर होगा. इससे पहले 1982 में प्रिंस हैरी के रिश्ते के चाचा नौसेना के हैलीकॉप्टर पायलट के तौर पर फ़ैक्लैंड में सैन्य अभियान का हिस्सा रह चुके हैं. इस दौरान ब्रिटेन और अर्जेंटीना के बीच युद्ध चल रहा था. पिछले वर्ष ही राजकुमार हैरी ने अपनी स्नातक की परीक्षा पास की है और इसके बाद वो सेना में शामिल हो गए. ग़ौरतलब है कि ऐसी घोषणा तब की गई है जब ब्रिटेन इराक़ में नियुक्त ब्रितानी सैनिकों को वापस बुलाने की तैयारी कर चुका है. माना जा रहा है कि इस वर्ष के अंत तक लगभग 3000 सैनिक दक्षिणी इराक़ से वापस लौट आएंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'द क्वीन' में महारानी के रिश्तों की झलक03 सितंबर, 2006 | पत्रिका डायना फ़व्वारे की फ़ुहार शुरू हुई07 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना डायना के ऑडियो टेप का प्रसारण05 मार्च, 2004 | पहला पन्ना चार्ल्स और कैमिला हनीमून पर09 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना ब्रितानी युवराज चार्ल्स भारत पहुँचे26 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||