BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 अप्रैल, 2005 को 05:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चार्ल्स और कैमिला हनीमून पर
चार्ल्स और कैमिला
विवाह के बाद चर्च से निकले चार्ल्स और कैमिला
ब्रिटेन में राजगद्दी के वारिस प्रिंस चार्ल्स और कैमिला पार्कर बोल्स शादी के बाद हनीमून के लिए स्काटलैंड रवाना हो गए हैं.

दोनों की शादी शनिवार को एक सादे समारोह में संपन्न हुई.

ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ विवाह में मौजूद नहीं थीं लेकिन उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद देने के धार्मिक समारोह में भाग लिया जो महारानी के निवास विंडसर कासल के सेंट जॉर्जेज गिरजाघर में आयोजित किया गया.

इस विवाह समारोह के मौक़े पर सड़क के दोनों तरफ़ मौजूद हज़ारों लोगों ने शादी के बाद चर्च से बाहर निकले दंपती को देखकर तालियाँ बजाईं और ब्रिटेन के झंडे लहराए.

इस विवाह के बाद कैमिला पार्कर को प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स का शाही ख़िताब नहीं दिया गया है क्योंकि इस नाम से दिवंगत राजकुमारी डायना को पुकारा जाता था, उन्हें डचेज़ ऑफ़ कॉर्नवल कहा जाएगा.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इससे स्पष्ट होता है कि ब्रिटेन में राजकुमारी डायना के प्रति जो सहानुभूति है उसका सम्मान करने के लिए यह फ़ैसला किया गया है.

विवाद

पिछले 35 वर्षों में चार्ल्स और कैमिला के बीच संबंध बनते बिगड़ते रहे. इन वर्षों में युवराज को आलोचना और निंदा तक सहनी पड़ी है.

चार्ल्स और कैमिला
युवराज चार्ल्स और कैमिला के संबंध विवादों में रहे हैं

युवराज चार्ल्स की पहली पत्नी डायना ने कैमिला पर उनकी शादी तोड़ने का आरोप लगाया और अब भी ब्रिटेन के कई लोग यह फ़ैसला नहीं कर पाए हैं कि कैमिला को माफ किया जाए या नहीं.

कैमिला के प्रति मीडिया का व्यवहार अधिकतर ख़राब ही रहा है.

कैमिला की दोस्त और लेखक जिली कूपर कहती हैं कि इस तरह की आलोचना से कैमिला आहत होती रही हैं.

जिली कहती हैं, " मुझे लगता है कि इससे बहुत दुख होता है.कई वर्षों से यह हो रहा है और मीडिया का रवैया ठीक नहीं रहा है. मीडिया कैमिला के बारे में अजीबोगरीब बातें लिखता रहा है. जिससे कैमिला को दुख ज़रुर होता है लेकिन उसे इसकी आदत पड़ गई है."

युवराज की पहली पत्नी डायना की मौत को आठ साल हो चुके हैं लेकिन अब भी डायना को पसंद करने वाले मानते हैं कि यह डायना का अपमान है

दूसरी तरफ महारानी एलिज़ाबेथ इस शादी के एक समारोह में शामिल होने से मना कर चुकी है.

महारानी इस पर स्पष्टीकरण दे चुकी है लेकिन कई लोग मानते हैं कि महारानी इस शादी से खुश नहीं हैं.

युवराज चार्ल्स को उम्मीद है कि शादी की औपचारिक रस्में पूरी होने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>