|
ब्रितानी युवराज चार्ल्स भारत पहुँचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी युवराज चार्ल्स अपनी पत्नी कैमिला पार्कर के साथ रविवार को दिल्ली पहुँचे. दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग में एक आयोजन में प्रिंस चार्ल्स के स्वागत के लिए चुनिंदा मेहमानों के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य भी उपस्थित थे. अपने सप्ताह भर के भारत प्रवास के दौरान शाही दंपति पंजाब और राजस्थान भी जाएँगे. तीन देशों की यात्रा पर निकले युवराज चार्ल्स मिस्र और सऊदी अरब होकर भारत पहुँचे हैं. यह युवराज चार्ल्स की दूसरी पत्नी कैमिला पार्कर के साथ पहली भारत यात्रा है लेकिन इस बार वैसी उत्सुकता नहीं है जैसी कि 14 साल पहले राजकुमारी डायना के स्वागत को लेकर थी. विभिन्न संप्रदायों के बीच सद्भावना क़ायम करने, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करने, रोज़गार के स्थाई साधनों के विकास और युवाओं को प्रशिक्षण की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए वे भारत आए हैं. वे पंजाब में पटियाला में मुख्यमंत्री और पूर्व राजशाही परिवार के सदस्य अमरिंदर सिंह के मेहमान होंगे और संभावना है कि वे आनंदपुर साहिब भी जाएँगे. राजस्थान यात्रा के दौरान संभावना है कि वे किसानों के लिए टिकाऊ खेती और जल संरक्षण के लिए सहयोग की घोषणा भी करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें डिब्बावालों को न्यौता मिला चार्ल्स का 04 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||