|
डिब्बावालों को न्यौता मिला चार्ल्स का | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई के लोगों को डिब्बों में लंच पहुंचाने वाले दो fडब्बावालों को युवराज चार्ल्स की शादी में शामिल होने का न्यौता मिला है. युवराज चार्ल्स कैमिला पार्कर के साथ ब्याह कर रहे हैं. ये शादी पहले आठ अप्रैल को होनी थी लेकिन अब नौ अप्रैल को होगी. कुछ हफ्ते पहले डिब्बावालों ने युवराज चार्ल्स शादी के लिए कुछ उपहार भेजे थे जिसमें कैमिला के लिए साड़ी और चूड़ियां थीं जबकि चार्ल्स के लिए पारंपरिक भारतीय पगड़ी शामिल थे. इन दो डिब्बावालों रघुनाथ मेदगे और सोपन मारे का कहना है कि आमंत्रण से वो हतप्रभ नहीं हैं बल्कि बहुत खुश हैं. युवराज चार्ल्स और डिब्बावालों का संबंध बहुत पुराना है. जब चार्ल्स भारत आए थे तब उनकी मुलाक़ात इन डिब्बावालों से हुई थी और ये संबंध मज़बूत होते चले गए.
खुशी से झूम रहे मेदगे ने बीबीसी से कहा कि उनका संगठन इस आमंत्रण से फूला नहीं समा रहा है. मेदगे और सोपन मारे को प्रिंस चार्ल्स की ओर से मुंबई में ब्रिटिश उप उच्चायोग ने आमंत्रित किया है. निमंत्रण में टिफिन कैरियर एसोसिएशन को विवाह उपहारों के लिए धन्यवाद भी दिया गया है. ये दोनों युवराज की शादी में शामिल होने के लिए लंदन आएंगे और हिल्टन होटल में रुकेंगे. उन्हें सोमवार को टिकट और वीज़ा मिल जाने की उम्मीद है. तीन हफ्ते पहले टिफ़िन कैरियर एसोसिएशन ने चार्ल्स और कैमिला को उपहार भेजने से पहले उनके लिए पूजा की थी और मेदगे ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि इस शादी में उन्हें बुलाया जाएगा. मेदगे ने बताया कि वह विवाह के कई और उपहार लेकर जाने की योजना बना रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||