|
'द क्वीन' में महारानी के रिश्तों की झलक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेनिस फ़िल्म महोत्सव में ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ के जीवन के कुछ पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करती फ़िल्म 'द क्वीन' का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है. इस फ़िल्म में वर्ष 1997 में राजकुमारी डायना की मृत्यु के बाद जनता में शोक की लहर और उस समय ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ और प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के रिश्तों की भी झलक मिलती है. इस फ़िल्म की मुख्य अदाकारा हैं डेम हेलेन मिरेन जिन्होंने महारानी एलिज़ाबेथ की भूमिका निभाई है. माइकल शीन ने टोनी ब्लेयर की भूमिका निभाई है. स्टीफ़ेन फ़रेर्स की इस फ़िल्म से ऐसे संकेत मिलते हैं कि महारानी एलिज़ाबेथ ने राजकुमारी डायना की मृत्यु के बाद लोगों में व्यापक दुख से प्रभावित होकर राजगद्दी छोड़ने पर भी विचार किया था.
इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि तब केवल तीन महीने पहले प्रधानमंत्री बने टोनी ब्लेयर ने किस तरह महारानी को समझाया. फ़िल्म में वे महारानी को समझाते नज़र आते हैं कि राजपरिवार को चाहिए कि राजकुमारी डायना की मृत्यु के मौके को राजशाही को आधुनिक समय के अनुरूप ढालने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस फ़िल्म की वेनिस में काफ़ी सराहना हुई. उनके अनुसार ये अगले सप्ताह फ़िल्म महोत्सव के ख़त्म होने पर दिए जाने वाले 'गोल्डन लायन' पुरस्कार के लिए अन्य फ़िल्मों को कड़ा मुकाबला देगी. | इससे जुड़ी ख़बरें महारानी का जीवन सफ़रपहला पन्ना महारानी के 80वें जन्मदिन पर समारोह21 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना मानवीय सहायता की प्रवृत्ति की सराहना25 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना महरानी एलिज़ाबेथ की नई पीढ़ी से अपील11 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना डायना फ़व्वारे की फ़ुहार शुरू हुई07 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||