|
महरानी एलिज़ाबेथ की नई पीढ़ी से अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने देश की नौजवान पीढ़ी से अपील की है कि वह संसार में शांति बनाए रखने में मदद करे. द्वितीय विश्व युद्ध के समाप्त होने के साठ साल पूरे होने पर एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने ये अपील की. महत्वपूर्ण है कि महारानी एलिज़ाबेथ ने ये विचार हाल में लंदन में हुए बम धमाकों के बाद व्यक्त किए हैं. दूसरी ओर ब्रिटेन के ईसाई, यहूदी और मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने गुरुवार को लंदन में हुए बम धमाकों की कड़े शब्दों में निंदा की है. ब्रिटेन में मस्जिदों और इमामों के संगठन के अध्यक्ष शेख़ ज़की बदावी ने कहा है कि धार्मिक संगठन लोगों में मतभेद पैदा करने की कोशिशों का विरोध करेंगे. अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ घटनाएँ उधर ब्रिटेन की मैट्रोपॉलिटन पुलिस के सहायक उपायुक्त ने प्रेस को बताया है कि शुक्रवार से देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ 70 घटनाएँ हुई हैं. उनका कहना है कि इन घटनाओं में केवल एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि देश में अलग-अलग जगह पर एक मसजिद और दो मंदिरों को आग लगा दी गई. पुलिस का कहना है कि वह इन घटनाओं को गंभीरता से ले रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||