|
स्पेन में भंयकर विस्फोट, 200 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन में गुरूवार को हुए कई बम विस्फोटों में 200 लोग मारे गए हैं और क़रीब 1000 लोगों के घायल होने की ख़बर है. विस्फोट राजधानी मैड्रिड में कई रेलवे स्टेशनों पर हुए हैं. सरकार ने बास्क़ अलगाववादी संगठन ईटीए को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है. लेकिन देश की प्रतिबंधित बास्क़ अलगाववादी पार्टी बात्सुना ने इससे इनकार किया है कि इस हादसे के पीछे ईटीए का हाथ है. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, "यह सीधे तौर पर हत्याकाँड है. "यह देश के लोकतंत्र पर एक हमला है और ईटीए हत्यारों का एक आपराधिक गैंग है." अधिकारियों ने कहा है कि धमाकों से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई. सरकार ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है जबकि मुख्य सत्ताधारी पॉपुलर पार्टी ने इस हादसे की वजह से अपना चुनाव अभियान रद्द कर दिया है. हादसा यह हादसा सुबह के समय हुआ जब ट्रेन में काफ़ी भीड़भाड़ रहती है. पहला विस्फोट अतोचा रेलवे स्टेशन पर हुआ. ख़बर है कि ठीक उसी समय राजधानी में अन्य दो स्टेशनों पर भी धमाके हुए. अतोचा रेलवे स्टेशन पर हुए दो धमाकों के बाद एक ट्रेन पटरी से उतर गई. स्पेनिश रेडियो के अनुसार अतोचा रेलवे स्टेशन में जैसे ही एक उपनगरीय ट्रेन ने प्रवेश किया, एक ज़बरदस्त विस्फोट हुआ. समाचार एजेंसियों का कहना है कि अतोचा रेलवे स्टेशन पर ही एक दूसरी ट्रेन में भी धमाका हुआ. घायलों को सहायता पहुँचाने के लिए पुलिस और सहायता एजेंसियाँ मौक़े पर पहुँच गईं हैं. स्पेन में तीन दिन बाद रविवार को आम चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें सत्ताधारी पार्टी ने बास्क़ अलगाववादी गुट ईटीए के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ रखी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||