BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 नवंबर, 2003 को 18:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमलों में स्पेन और जापान के नागरिकों की मौत
स्पेनी टैंक
इराक़ में आए दिन अमरीका के नेतृत्व वाली सेनाओं पर हमले हो रहे हैं

इराक़ की राजधानी बग़दाद के दक्षिण में स्पेन के गुप्तचर एजेंसी अधिकारियों की एक टीम पर हमला हुआ है.

इस हमले में स्पेन के सात अधिकारी मारे गए हैं और एक घायल हुआ है.

बताया जाता है कि स्पेन के अधिकारी तीन वाहनों में जा रहे थे जब नजफ़ नगर में उनपर हमला हुआ.

स्पेन के रक्षा मंत्री फ़्रैड्रिक ट्रिलो का कहना है कि इस टीम का आठवाँ अधिकारी बाल-बाल बच गया.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हाल में इटली के 19 सैनिकों के मारे जाने के बाद स्पेन में उनके सैनिकों को लेकर चिंता व्याप्त है.

इराक़ में स्पेन के लगभग 1300 सैनिक तैनात हैं.

उधर जापान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इराक़ में दो जापानी राजनयिक भी मारे गए हैं.

टिकरित में एक हमले में दोनों की मौत हुई.

दूसरी ओर अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना है कि इराक़ में अमरीका के नेतृत्व वाली सेनाओं पर हमले करने के शक में 41 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

'हमलों में कमी'

बताया गया है कि जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनमें से अधिकतर बग़दाद के पश्चिम में रमादी नगर से पकड़े गए.

इन लोगों में एक ऐसा व्यक्ति भी है जिस पर विदेशी चरमपंथियों को इराक़ में घुसने में मदद करने का आरोप है.

ताज़ा जानकारी के अनुसार नवंबर में इराक़ में मरने वाले अमरीकी सैनिकों की संख्या 75 है जो इस साल मार्च के बाद सबसे अधिक संख्या है.

अब तक इराक़ में कुल 436 अमरीकी सैनिक और गठबंधन सेना में अन्य देशों के 75 सैनिक मारे जा चुके हैं.

इराक़ में अमरीकी सेना के प्रमुख लेफ़्टिनेन्ट जनरल रिकॉर्डो सांचेज़ का कहना है इराक़ में अमरीकी सैनिकों पर हो रहे हमलों में पिछले दो हफ़्तों में 30 प्रतिशत कमी आई है.

आजकल इराक़ में अमरीकी सेनाओं पर हर रोज़ लगभग 22 हमले हो रहे हैं जबकि इस महीने की शुरुआत में रोज़ाना लगभग 35 हमले हो रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>