|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अचानक बग़दाद यात्रा कर बुश लौटे
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश अचानक बग़दाद पहुँचकर सबको चौंकाने के बाद अमरीका वापस लौट गए हैं. बुश की ये यात्रा पूरी तरह गुप्त रखी गई थी और किसी को इसकी भनक तक लगने नहीं दी गई. वापसी के दौरान राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा कि अगर अंतिम क्षण तक भी किसी को इस यात्रा के बारे में पता चल गया होता तो वह ये यात्रा रद्द करने के लिए तैयार थे. बग़दाद में उन्होंने अमरीकी सैनिकों से मुलाक़ात की, अमरीकी सैनिक राष्ट्रपति बुश को देखकर बुरी तरह चौंक गए. बुश ने अमरीकी सैनिकों का हौसला बढ़ाया और उनके साहसिक कामों के लिए देश की ओर से आभार प्रकट किया.
वह थैंक्सगिविंग डे के मौक़े पर सैनिकों के साथ रात्रिभोज में भी शामिल हुए. राष्ट्रपति बुश ने सैनिकों से मज़ाक़ करते हुए कहा, "मुझे तो गर्मागर्म खाने की तलाश थी. भोजन के लिए मुझे आमंत्रित करने का शुक्रिया. मैं थैंक्सगिविंग पर आपसे बेहतर लोगों के साथ भोजन करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था." उन्होंने कहा, "हम सैकड़ों मील का फ़ासला तय करके, एक बेरहम तानाशाह को हरा कर और ढाई करोड़ो लोगों को मुक्त कराने इसलिए इराक़ नहीं पँहुचे हैं कि हत्यारों और गुंडों से डर कर भाग खड़े हों." पत्रकारों को उनके आने का समाचार तब तक नहीं दिया गया जब तक कि उन्होंने वापसी की यात्रा नहीं शुरू कर दी.
जब अमरीकी राष्ट्रपति बग़दाद पहुँचे तो उनकी मुलाक़ात उन छह सौ सैनिकों से हुई जो थैंक्सगिविंग डिनर के लिए जमा हुए थे. ज़ाहिर है, उनकी यात्रा से अमरीकी सैनिकों का मनोबल ज़रूर बढ़ेगा जो पिछले कई महीनों से लगातार हमले झेल रहे हैं. अमरीकी राष्ट्रपति ने सैनिकों से कहा कि वे उनके लिए देश की जनता का संदेश लाए हैं, उन्होने कहा कि देश को सैनिकों पर गर्व है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||