|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सत्ता सौंपने मे तेज़ी लाई जाएगी: बुश
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि अमरीका इराक़ में सत्ता के हस्तांतरण की कोशिशों में तेज़ी ला रहा है. उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, हम चाहते हैं कि इराक़ी अपने देश के प्रशासन में अधिक से अधिक हिस्सा लें. ये योजना क्या और कैसी है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अमरीकी नेतृत्व वाली सेना इराक़ में हमलावरों से निपटने में लगी है मगर उन्होंने ये भी विश्वास व्यक्त किया कि वहाँ इस संघर्ष में अमरीकी नेतृत्व वाली सेना ही विजयी होगी. उधर, फ्रांस ने इराक़ में हिंसा रोकने के लिए अमरीका से तत्काल अपनी रणनीति में बदलाव लाने को कहा है. फ़्रांस की चिंता विदेश मंत्री डोमिनिक डि वेलेपां ने कहा कि देश का कामकाज चलाने के लिए इस साल के अंत तक इराक़ में एक अंतरिम सरकार का गठन होना ज़रूरी है. बग़दाद में बृहस्पतिवार की शाम को भी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं जबकि इराक़ी बल संदिग्ध छापामारों की धरपकड़ के अभियान में जुटे हुए थे.
अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पावेल ने कहा कि इस हफ़्ते वॉशिंगटन में इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर से जो विचार-विमर्श हुआ है वह इराक़ में जल्दी से जल्दी प्रभुसत्ता लाने पर केंद्रित रहा है. इससे पहले जापान ने कहा था कि वह इराक़ में अभी अपने सैनिक नहीं भेजेगा. उसने कहा है कि इराक़ में सुरक्षा की बिगड़ती हालत को देखते हुए अभी वहाँ सैनिक नहीं भेजे जा सकते. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||