|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉल ब्रेमर अचानक वाशिंगटन पहुँचे
इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने अचानक वाशिंगटन रवाना होने के बाद व्हाइट हाउस में बैठक की है. लेकिन यह नहीं बताया गया है कि राष्ट्रपति बुश से उनकी मुलाक़ात हुई कि नहीं या उनकी बैठक में क्या बातचीत हुई. अमरीकी प्रशासन इराक़ में पुनर्निर्माण के कार्यों की धीमी रफ़्तार से ख़ासा परेशान है और ऐसी ख़बरें भी हैं कि नए संविधान पर सहमति होने से पहले अमरीका इराक़ में एक नया अंतरिम प्रशासन भी नियुक्त कर सकता है. वाशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इराक़ में सुरक्षा मुद्दा ही ब्रेमर की मुलाक़ातों का मुख्य मुद्दा रहेगा. ब्रेमर अचानक वाशिंगटन के लिए रवाना हुए थे और यह दौरा इतना अचानक था कि उन्हें पौलेंड के प्रधानमंत्री से अपनी पूर्व निर्धारित मुलाक़ात रद्द करनी पड़ी. हमला एक तरफ़ ब्रेमर वाशिंगटन के लिए रवाना हुए दूसरी तरफ़ राजधानी बग़दाद में अमरीका की अगुआई वाले सैनिक गठबंधन के ठिकाने पर रॉकेट से हमले हुए हैं. इराक़ में अमरीकी अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि की है. गठबंधन के एक ठिकाने पर मंगलवार की शाम कई रॉकेट दाग़े गए. लेकिन किसी के हताहत होने या इमारत को किसी तरह के नुक़सान की ख़बर नहीं है. हाल के दिनों में अमरीकी सैनिकों और ठिकानों पर हमलों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है. मंगलवार को एक अमरीकी कमांडर ने बताया कि इराक़ में अमरीकी सैनिकों पर प्रतिदिन औसतन 30 हमले हो रहे हैं. बग़दाद में ताज़ा हमला मंगलवार शाम को हुआ. बग़दाद के केंद्रीय इलाक़े और आसपास के इलाक़ों में रॉकेट से हमलों की गूँज सुनाई दी. गठबंधन प्रशासन का यह ठिकाना दजला नदी के किनारे पर है. पहले यह सद्दाम हुसैन के कई भव्य महलों में से एक हुआ करता था. अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक़ दो रॉकेट इमारत की परिसर में जाकर गिरे. वहाँ कुछ वाहनों को कुछ नुक़सान पहुँचा है. लेफ़्टिनेंट जनरल रिकार्डो सांचेज़ ने चेतावनी दी है कि उनकी सेना इन हमलावरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगी. सांचेज़ ने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हम कड़ा क़दम उठाने जा रहे हैं और ये दुश्मनों को मात देने के लिए ज़रूरी है." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||