|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'इराक़ में संयुक्त राष्ट्र को भूमिका दें'
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तीन स्थायी सदस्यों ने इराक़ियों को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को बढ़ाए जाने की बात कही है. फ़्रांस, जर्मनी और रूस ने कहा है कि सत्ता सौंपने की प्रक्रिया के हर चरण में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका बढ़ाई जानी चाहिए. अमरीका और ब्रिटेन ने सुरक्षा परिषद को इस विषय में योजना के बारे में जानकारी दी थी और ये देश इस योजना पर ही प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर रहे थे. संयुक्त राष्ट्र में रूस के प्रतिनिधि सर्जी लवरोव ने कहा कि उन्हें ये जानकर निराशा हुई कि इस जानकारी में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका का कोई ज़िक्र नहीं था. संयुक्त राष्ट्र के तीनों स्थायी सदस्यों ने आह्वान किया कि इराक़ी नेताओं और क्षेत्र के अन्य देशों का एक सम्मेलन बुलाया जाए जिसके बाद बग़दाद में अंतरिम सरकार बनाई जाए. संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के दूत जॉन नेग्रोपॉंटे ने इराक़ी लोग इस दिशा में हर रोज़ प्रगति कर रहे हैं. लेकिन जॉन नेग्रोपॉंटे ने माना कि इराक़ में अब भी सुरक्षा सबसे बड़ी समस्या है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||