|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लड़ाई जारी रहेगी: बुश, ब्लेयर
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने तुर्की में हुए बम धमाकों की निंदा करते हुए आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई को जारी रखने पर ज़ोर दिया है. राष्ट्रपति बुश ने उम्मीद जताई कि दुनिया को इस ख़तरे से छुटकारा मिल जाएगा. दोनो नेताओं ने ये विचार लंदन में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में व्यक्त किए. ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा, "आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में इराक़ का महत्व है क्योंकि उसके पुनर्निर्माण से ही आतंकवादियों का झूठ का अभियान ख़त्म हो सकता है." दोनो ही नेताओं ने कहा कि अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाएँ इराक़ में तब तक रहेंगी जब तक उनकी वहाँ ज़रूरत होगी. राष्ट्रपति बुश ने कहा कि इराक़ियों को अपने देश की सुरक्षा के काम के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है लेकिन इराक़ में जितने सैनिकों की ज़रूरत हुई, वे वहाँ रखे जाएँगे.
इराक़ पर अमरीकी हमले को फिर जायज़ ठहराते हुए राष्ट्रपति बुश ने ज़ोर देकर कहा कि गठबंधन सेनाएँ इराक़ में लोकतंत्र कायम करने का काम पूरा करेंगी. तुर्की के संदर्भ में राष्ट्रपति बुश ने कहा इन घटनाओं से पता चलता है कि आम जनता के लिए ऐसी वारदातें करने वालों के दिल में कितने तिरस्कार की भावना है. अल क़ायदा के बारे में बोलते हुए राष्ट्रपति बुश ने कहा कि उस संगठन के ख़िलाफ़ कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि उस संगठन ने हाल के दिनों में अधिकतर मुसलमानों को ही निशाना बनाया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||