|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुरक्षा के कड़े उपाय: लेकिन क्या सचमुच?
अमरीकी राष्ट्रपति बुश की ब्रिटेन यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं-लेकिन क्या सचमुच? यह जानना चाहता है लंदन से छपने वाला अख़बार डेली मिरर जिसके एक पत्रकार ने बेरोकटोक महारानी के निवास में दाख़िल होने की छूट हासिल कर ली थी. डेली मिरर के संवाददाता रायन पैरी ने झूठे प्रमाणपत्र दे कर बकिंघम पैलेस में नौकरी हासिल की. दो महीने उन्होंने वहाँ काम किया और बक़ौल उनके, उनकी इतनी पहुँच थी कि वह चाहते तो आसानी से महारानी को खाने में ज़हर दे सकते थे. वह महारानी के लिए नाश्ते की ट्रे जो ले जाते थे.
पैरी की नौकरी के लिए बस इतनी जाँच की गई कि पब में बैठे उनके एक दोस्त ने फ़ोन पर उनकी सिफ़ारिश कर दी. यह रिपोर्ट बुधवार को डेली मिरर के पहले पन्ने पर छाई हुई है. अख़बार का कहना है कि उसने शाही सुरक्षा का पर्दाफ़ाश कर दिया है. संपादक पियर्स मॉर्गन का कहना है, "पैरी को इतनी छूट हासिल थी कि राष्ट्रपति बुश के आने से ज़रा देर पहले उन्हें राष्ट्रपति के लिए चॉकलेट और फल रखने भेजा गया था". रायन पैरी का कहना है कि वह चाहते तो राष्ट्रपति बुश या शाही परिवार के किसी सदस्य की बेरोकटोक हत्या कर सकते थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||