BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 नवंबर, 2003 को 13:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या है राष्ट्रपति बुश का कार्यक्रम
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश तीन दिवसीय ब्रिटेन की यात्रा पर

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश बुधवार 19 नवंबर से अपनी ब्रिटेन की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं.

वे 18 नवंबर की शाम को आएँगे लेकिन उनका आधिकारिक दौरा 19 नवंबर से शुरू होगा.

बुधवार, 19 नवंबर

बुधवार की सुबह ब्रिटेन की महारानी उनका औपचारिक रूप से स्वागत करेंगी.

इसी दिन उनका ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और विपक्षी कंज़रवेटिव पार्टी के नेता माइकल हॉवर्ड और लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के चार्ल्स केनेडी से मुलाक़ात का कार्यक्रम है.

दोपहर में राष्ट्रपति बुश अमरीका और यूरोप के संबंधों पर भाषण देंगे.

उसके बाद वे 11 सितंबर के हादसे के शिकार ब्रिटिश परिवारों से मिलेंगे.

शाम को राष्ट्रपति बुश और उनकी पत्नी के सम्मान में बकिंघम पैलेस में भोज आयोजित किया गया है.

गुरुवार, 20 नवंबर

राष्ट्रपति बुश 'टूम ऑफ़ अननोन वॉरियर्स' यानी अज्ञात सैनिकों के मक़बरे और 'वेस्टमिन्सटर ऐबे' जाएँगे.

राष्ट्रपति बुश का कार्यक्रम
18 नवंबर- राष्ट्रपति बुश का आगमन
19 नवंबर- औपचारिक स्वागत, विपक्षी नेताओं से मुलाक़ात, अमरीका-यूरोप संबंधों पर भाषण, 11 सितंबर के हादसे के शिकार लोगों से मुलाक़ात, सम्मान में रात्रि भोज
20 नवंबर-अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में लड़े ब्रिटिश सैनिकों और उनके परिवारों से मिलेंगे, टोनी ब्लेयर के साथ बातचीत, महारानी के सम्मान में रात्रि भोज
21 नवंबर-टोनी ब्लेयर के संसदीय क्षेत्र की यात्रा और उसके बाद वाशिंगटन वापसी

इसके अलावा वे अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में लड़े ब्रितानी सैनिकों और उनके परिवारों से मिलेंगे.

दोपहर में वे डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मिलेंगे.

दोनों नेता एचआईवी-एड्स पर गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और मीडिया से मुलाक़ात करेंगे.

शाम को राष्ट्रपति बुश और उनकी पत्नी ने महारानी के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया है.

शुक्रवार, 21 नवंबर

राष्ट्रपति बुश को महारानी की ओर से आधिकारिक तौर पर विदाई दे दी जाएगी.

इसके बाद वे ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के संसदीय क्षेत्र सेजफील्ड जाएँगे जहाँ दोनों नेता ब्लेयर के संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाक़ात करेंगे.

राष्ट्रपति बुश शुक्रवार की शाम को वॉशिंगटन रवाना हो जाएँगे.

अमरीकी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>