|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बुश की यात्रा से उठे सवालों के जवाब
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की ब्रिटेन की यात्रा का भारी विरोध हो रहा है. ये किसी अमरीकी राष्ट्रपति की ब्रिटेन की अस्सी साल में पहली राजकीय यात्रा है. इस यात्रा से जुड़े कुछ सवालों के जवाब. राजकीय यात्रा का क्या महत्व है? राजकीय यात्रा सामान्य दौरे से भिन्न होती है. जैसे राष्ट्रपति बुश की ब्रिटेन की ये राजकीय यात्रा बकिंघम पैलेस की ओर से आयोजित की गई है. इसमें आगमन पर स्वागत समारोह, राजकीय भोज जैसे कार्यक्रम शामिल होते हैं और इनमें महारानी भी शामिल होंगी. हालांकि इन समारोह के निमंत्रण पत्र महारानी की ओर से जाते हैं लेकिन इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय से सलाह मशविरा किया जाता है. इसके पहले भी अमरीकी राष्ट्रपतियों को ब्रिटेन की महारानी ने भोज पर आमंत्रित किया होगा? अनेक अमरीकी राष्ट्रपति महारानी एलिज़ाबेथ के साथ मिले हैं और उनके साथ भोजन किया है. यहाँ तक कि राष्ट्रपति बुश पहले भी महारानी के साथ मिले हैं.
लेकिन इसके पहले किसी अमरीकी राष्ट्रपति की राजकीय यात्रा नहीं की है. सन् 1918 में तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन बकिंघम पैलेस में ठहरे थे. उसके बाद बकिंघम पैलेस में रुकनेवाले जॉर्ज डब्ल्यू बुश पहले राष्ट्रपति हैं. अन्य राष्ट्रपति महारानी से मिले और उनके किसी अन्य महल में ठहरे थे. जब इराक़ युद्ध को लेकर लोग नाख़ुश हैं, तब इसकी क्या ज़रूरत थी? अनेक लोग ये सवाल पूछ रहे हैं. अनके प्रेक्षकों का मानना है कि ये दौरा ठीक समय नहीं हो रहा है. साथ ही उनका मानना है कि राष्ट्रपति बुश का साथ देने के कारण ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को राजनीतिक रूप से नुक़सान पहुँचा है. विशाल प्रदर्शन को देखते हुए ये राष्ट्रपति बुश के लिए भी कोई फ़ायदेमंद दौरा नहीं है. क्या ये राजनीतिक दौरा नहीं है? इस तरह के दौरे राजनीतिक होते हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री के प्रवक्ता का कहना है कि यह न्यौता किसी और वजह से नहीं बल्कि जिन देशों से विशेष संबंध हैं, उन्हें शिष्टाचार के नाते दिया जाता है. इसके पहले किसी अमरीकी राष्ट्रपति ने राजकीय दौरा क्यों नहीं किया? बकिंघम पैलेस का मानना है कि इसके पहले यात्रा को लेकर ज़्यादा शोर-शराबा न करने की इच्छा व्यक्त की गई थी. इसके पहले 1918 में अमरीकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन जॉर्ज पंचम के साथ क्रिसमस के बाद बकिंघम पैलेस में ठहरे थे. वैसे, बकिंघम पैलेस का कहना है कि 'ये यात्रा किसी अन्य आधिकारिक यात्रा से कम या ज़्यादा महत्वपूर्ण नहीं है.' |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||