BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 नवंबर, 2003 को 10:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्लेयर ने बुश की यात्रा की हिमायत की
जॉर्ज बुश और टोनी ब्लेयर
दोनों नेताओं के संबंध हमेशा से अच्छे रहे हैं

ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की मंगलवार को शुरु होने वाली ब्रिटेन यात्रा की वकालत की है और दूसरी ओर यात्रा के विरोध में प्रदर्शनों से इनकार भी नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि बुश की इस यात्रा का उद्देश्य एक दूसरे के समान मूल्यों को आपस मे बाँटना है.

न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जॉर्ज बुश की यात्रा इराक़ की आज़ादी और सुरक्षा का जश्न मनाने का सही समय है.

बुश की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों मे आज़ादी और एक सुरक्षित दुनिया बनाने की चाह के प्रति समान भाव है

टोनी ब्लेयर

ब्रिटेन में लेबर पार्टी के पूर्व नेता लॉर्ड हैटरस्ले ने बुश की इस यात्रा को उनके राष्ट्रपति चुनाव प्रचार का हथकंडा बताया है.

पूर्व विदेश मंत्री रॉबिन कुक ने कहा कि जॉर्ज बुश को पूरे देश का दौरा करने का निमंत्रण कई तरह के संशय पैदा करने वाला है.

ज़ोरदार विरोध

 आतंकवादी एक स्वतंत्र दुनिया के सपने को बिखेरना चाहते हैं. लेकिन मुझे ख़ुशी है कि मेरे पास टोनी ब्लेयर जैसे साथी हैं जो इन बातों से बिलकुल भी नहीं घबराते

जॉर्ज बुश

टोनी ब्लेयर ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि प्रदर्शनकारी इस बात के लिए पूरी तैयारी में हैं कि ब्रिटेन में बुश का घेराव हो.

ब्लेयर ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग और इस्पात के कर बढ़ाने जैसे मामलों में उनके भी अमरीका से विरोध रहे हैं.

उन्होंने ये भी बताया," इन तमाम बातों के बावजूद वे अमरीकी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. बुश की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों मे आज़ादी और एक सुरक्षित दुनिया बनाने की चाह के प्रति समान भाव है."

उधर अमरीका में एक साक्षात्कार के दौरान राष्ट्रपति बुश ने इराक़ की मौजूदा स्थिति और आतंकवादियों का जड़ से सफ़ाया करने के मामले में अपने मंसूबों का खुलासा किया.

उन्होंने कहा," आतंकवादी एक स्वतंत्र दुनिया के सपने को बिखेरना चाहते हैं. लेकिन मुझे ख़ुशी है कि मेरे पास टोनी ब्लेयर जैसे साथी हैं जो इन बातों से बिलकुल भी नहीं घबराते."

कड़ी सुरक्षा

अमरीकी राष्ट्रपति की इस चार दिवसीय ब्रिटेन यात्रा में उनकी सुरक्षा के लिए बहुत कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं.

ख़बर है कि बहुत से आतंकवादी इस मौके का फ़ायदा उठाने के लिए घात लगा कर बैठे हैं.

संडे टाइम्स ने एक वरिष्ठ ख़ुफ़िया अधिकारी को यह कहते बताया है कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ संदिग्ध आतंकवादी इस ताक में हैं कि उन्हें राष्ट्रपति को क्षति पहुँचाने का मौका मिल जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>