|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छापामारों के ख़िलाफ़ कार्रवाई जारी
अमरीकी सेना ने बग़दाद और उसके आसपास कई संदिग्ध छापामार ठिकानों पर हमले किए हैं. ये कार्रवाइयाँ अमरीकी नेतृत्व वाली फ़ौजों के ख़िलाफ़ बढ़ रहे हमलों के बाद शुरु की गई है. विद्रोहियों की धरपकड़ के लिए अमरीकी अभियान तीसरी रात भी जारी रहा. ऐसी कार्रवाइयाँ इराक़ी शहर तिकरित में भी हुई हैं. तिकरित में इससे पहले अमरीकी फ़ौजों ने एक संदिग्ध समूह पर मिसाइलों से हमला किया था. अमरीकी फ़ौज का कहना है कि ये लोग अमरीकी सेना पर रॉकेटों से हमला करने की योजना बना रहे थे. इसमें सात इराक़ियों की मौत हुई है. एक अमरीकी अधिकारी ने कहा कि तिकरित के आसापस मारे गए छापों से संकेत मिलता है कि विद्रोही काफ़ी सुनियोजित तरीक़े से योजनाएँ बना रहे हैं.
नासिरिया के इतालवी पुलिस अड्डे पर बुधवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद दक्षिणी शहर बसरा में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अमरीकी सेना का कहना है कि बृहस्पतिवार को समारा के निकट हुए हमले में उसके दो सैनिक मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए. दूसरी ओर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि अमरीका को ख़ुफ़िया सूचनाएँ एकत्र करने के लिए और इराक़ियों की मदद लेनी चाहिए ताकि अमरीकी नेतृत्व वाले बलों पर हमला करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा सके. इटली के राष्ट्रपति से मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा कि अमरीकी अभियानों में ऐसी गुप्तचर सूचनाओं का इस्तेमाल बढ़ रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||