|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने सात इराक़ियों को मारा
अमरीकी सेना का कहना है कि इराक़ के उत्तर में एक अमरीकी ठिकाने पर रॉकेटों से हमला करने की योजना बना रहे सात संदिग्ध इराक़ियों को मार डाला गया है. एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि तिकरित के नज़दीक इन लोगों पर अमरीकी हेलीकॉप्टर से हमला किया गया. हमले के बाद एक इराक़ी व्यक्ति को पकड़ा भी गया है जबकि एक भाग निकला. इस बीच अमरीका ने ज़ोर देकर कहा है कि इराक़ में उनके सैनिक तब तक तैनात रहेंगे जब तक वहाँ लोकतंत्र बहाल नहीं हो जाता. उधर एक नए घटनाक्रम में इराक़ में अमरीकी सैन्य अभियान के प्रमुख का मुख्यालय अमरीका से हटाकर क़तर ले जाया जा रहा है. और बसरा में गठबंधन के अंतरिम प्रशासन के मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कर्मचारियों को यहाँ से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा. गठबंधन का कहना है कि नासिरिया में इतालवी सेना के मुख्यालय पर हमले के बाद ऐसा किया जा रहा है. इस बीच अमरीका ने कहा है कि वह एक सप्ताह बाद रियाद में अपना दूतावास शनिवार को फिर खोल रहा है. सैनिक रहेंगे अमरीकी रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि इराक़ियों को सत्ता सौंपने के प्रयास में तेज़ी लाए जाने के बावजूद अमरीकी सैनिकों को इराक़ से हटाए जाने की कोई योजना नहीं है. रम्सफ़ेल्ड अभी जापान के दौरे पर हैं जहाँ अन्य बातों पर चर्चा के अतिरिक्त अभी सैनिक ना भेजने के जापान के फ़ैसले के बारे में भी बातचीत होगी. अमरीकी रक्षा मंत्री से पहले राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी इसी तरह का बयान दिया था. इस बीच ये घोषणा की गई है कि इराक़ में अमरीका के सैनिक अभियान का नेतृत्व कर रहे जनरल जॉन अबिज़ैद अपना मुख्यालय अमरीका से क़तर स्थानांतरित कर रहे हैं. समझा जा रहा है कि यह निर्णय सुरक्षा के लेकर उभरी चिंता के कारण करना पड़ा है. ज़बरदस्त सुरक्षा दक्षिणी इराक़ के शहर बसरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बसरा से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि मुख्यालय को किसी निश्चित ख़तरे का पता चला है, हालाँकि इसकी पुष्टि नही की गई है. बसरा में गठबंधन के अंतरिम प्रशासन के कर्मचारियों को मुख्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा. ऐसा अनुमान है कि ये पाबंदी शनिवार शाम जारी रहेगी जिसके बाद सुरक्षा का जायज़ा लेने के बाद ही कोई निर्णय किया जाएगा. साथ ही इस ओर आनेवाले सभी वाहनों की सख़्ती से जाँच की जा रही है. शहर पर हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया है कि ये क़दम नासिरिया में हुए हमले के बाद मिली ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर उठाया गया है. बुधवार को इतालवी पुलिस मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में 18 इतालवी सुरक्षाकर्मियों समेत 27 लोग मारे गए थे. दूतावास उधर अमरीका ने कहा है कि वह सऊदी अरब की राजधानी रियाद में शनिवार को अपना दूतावास फिर खोल रहा है. अमरीका ने पिछले सप्ताह ये कहते हुए दूतावास बंद कर दिया था कि उन्हें यहाँ आतंकवादी हमले की ख़ुफ़िया जानकारी मिली है. रविवार को रियाद में एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 17 लोग मारे गए. इसके बाद अमरीकी दूतावास पूरे सप्ताह बंद रहा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||